अपडेटेड 8 April 2023 at 16:24 IST
Office Tips: ऑफिस में भूलकर भी न करें ऐसी गलतियां, वरना पड़ सकता है गलत इम्प्रेशन
Office Tips: अक्सर जहां हम काम करते हैं वहां कुछ चीजें हैं जिनसे हमें जानबूझकर बचना चाहिए, जो हमें नुकसान पहुंचाता है और हमारे आत्मविश्वास को कम करता है। आइए आज जानते हैं ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में...
- भारत
- 2 min read

Success Mantra: चाहे आप नौकरीपेशा हों या आपका अपना व्यवसाय हो, किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए केवल काम पर ही नहीं बल्कि व्यक्तित्व पर भी ध्यान देने की आवश्यकता होती है। करियर और जीवन में व्यक्तित्व के महत्व को समझना चाहिए।
अक्सर जहां हम काम करते हैं वहां कुछ चीजें हैं जिनसे हमें जानबूझकर बचना चाहिए, जो हमें नुकसान पहुंचाता है और हमारे आत्मविश्वास को कम करता है। साथ ही आपके पार्टनर के मन में आपकी छवि खराब हो सकती है। आइए आज जानते हैं ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में...
दूसरों को परेशान (trouble) करना
ऑफिस में अपने सहकर्मियों से काम के बारे में बात करना सामान्य बात है, लेकिन अगर आप अपने कलीग को लगातार परेशान करते हैं तो यह आदत आपकी छवि खराब कर सकती है। इस तरह की आदत आपके व्यक्तित्व को पूरे ऑफिस में गिरा (Office Tips) सकती है।
Advertisement
फोकस (focus) नहीं करना
कार्यक्षेत्र में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने काम पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। उन्हें इसकी आदत पड़ने लगती है और इसका असर रिजल्ट पर पड़ने लगता है। अगर कहीं आप भी इस स्थिति का सामना कर रहे हैं तो उस पर ध्यान रखें। काम पर ध्यान केंद्रित रहने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने जैसे कुछ तरीकों का पालन करें।
चैट (chat) करते रहना
बोलना अच्छी बात है, लेकिन आपके काम करने के तरीके से दूसरों के रास्ते में आने की संभावना है। इस तरह की आदत आपकी इमेज को खराब कर सकती है। ऐसे में लोग बात करने से कतराते हैं और यह आपकी पर्सनैलिटी (personality) पर भारी पड़ता है।
Advertisement
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य ज्ञान पर आधारित है और 'रिपब्लिक भारत' इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
इसे भी पढ़ें : New Rule For Online Gaming: सट्टेबाजी और बेटिंग से जुड़े ऑनलाइन गेम पर बैन; केंद्र सरकार ने जारी किए नए नियम
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 8 April 2023 at 16:22 IST