अपडेटेड 29 December 2024 at 21:55 IST

ओडिशा: बालासोर में माता-पिता ने गरीबी के कारण नवजात शिशु को निसंतान दंपति को बेचा

ओडिशा के बालासोर जिले के एक दंपति ने अपने नवजात बेटे को कथित तौर पर पड़ोसी मयूरभंज जिले में एक निःसंतान दंपति को बेच दिया।

Follow : Google News Icon  
7-Month-Old Baby Girl Raped in Kolkata
बच्चे को बेचा | Image: Pixabay

ओडिशा के बालासोर जिले के एक दंपति ने अपने नवजात बेटे को कथित तौर पर पड़ोसी मयूरभंज जिले में एक निःसंतान दंपति को बेच दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी एक अधिकारी ने बताया कि मामला उस समय सामने आया जब स्थानीय लोगों को बस्ता पुलिस थाना क्षेत्र के हदामौदा गांव में धरमू बेहरा और उसकी पत्नी शांतिलता के घर में नौ दिन का बच्चा नहीं मिला।

शांतिलता ने 19 दिसंबर को बारीपदा के पंडित रघुनाथ मुर्मू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया और तीन दिन बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने कहा कि जब ग्रामीणों को नवजात शिशु घर में नहीं मिला, तो उन्हें संदेह हुआ कि दंपति ने 'गरीबी' के कारण बच्चे को बिचौलिए के माध्यम से बेच दिया है।

Advertisement

एक शिकायत के आधार पर, पुलिस और बाल कल्याण समिति, मयूरभंज ने संयुक्त जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि बच्चे को शनिवार को मयूरभंज जिले के सैनकोला प्रखंड के अंतर्गत मनिचा गांव में एक निःसंतान दंपति के कब्जे से मुक्त कराया गया शांतिलता और जिस परिवार से बच्चे को मुक्त कराया गया है, दोनों ने नवजात शिशु की खरीद-फरोख्त के आरोप से इनकार किया। शांतिलता और धरमू ने नि:संतान दंपति को बच्चा दान करने का दावा किया। 

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 29 December 2024 at 21:55 IST