अपडेटेड 28 February 2025 at 12:03 IST

ओडिशा: दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे नड्डा, NHM कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा बृहस्पतिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे। इस दौरान वह 28 फरवरी को पुरी में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्र

Follow : Google News Icon  
Health Minister JP Nadda
जेपी नड्डा | Image: Facebook

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा बृहस्पतिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे। इस दौरान वह 28 फरवरी को पुरी में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, भाजपा की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया।

Advertisement

पार्टी की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष बिरंची नारायण त्रिपाठी ने बताया कि नड्डा बाद में रात्रि विश्राम के लिए कोणार्क के लिए रवाना हो गए। कार्यक्रम के अनुसार, नड्डा शुक्रवार को पुरी में एनएचएम द्वारा भारत में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर आयोजित नौवें राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और 16वें ‘कॉमन रिव्यू मिशन’ की रिपोर्ट का अनावरण करेंगे।

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 28 February 2025 at 12:03 IST