अपडेटेड 24 March 2025 at 11:55 IST
उत्तर प्रदेश की नर्स की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डालीं, प्राथमिकी दर्ज
भदोही के एक सरकारी अस्पताल में नर्स को ब्लैकमेल करके दुष्कर्म करने और धन उगाही की नीयत से उसका अश्लील वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर डालने का मामला सामने आया है।
- भारत
- 2 min read

भदोही के एक सरकारी अस्पताल में नर्स को ब्लैकमेल करके दुष्कर्म करने और धन उगाही की नीयत से उसका अश्लील वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर डालने का मामला सामने आया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया इस संबंध में नर्स के पिता की तहरीर पर आरोपी सूरज कुमार गौतम और उसके दो अन्य साथियों धीरज मौर्या व विनोद मौर्या के खिलाफ रविवार को सुरयावा थाने में मामला दर्ज किया गया। सुरयावा थाने के निरीक्षक अजित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जोधापुर गांव के निवासी गौतम ने पूर्व में साथ पढ़ाई कर चुकी युवती से दोस्ती की और यौन संबंध बनाकर अश्लील वीडियो बनाई और फोटो खींचीं।
Advertisement
उन्होंने बताया नर्स के पिता ने जौनपुर जिले की कोतवाली में मामला दर्ज कराया और जांच जारी है। श्रीवास्तव ने बताया की आरोपी गौतम ने वीडियो और फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर पैसों की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर 19 मार्च को अपने दो साथियों असईपुर के निवासी धीरज मौर्या व विनोद मौर्या के साथ मिलकर अपने मोबाइल से ‘टेलीग्राम’ ऐप पर युवती की वीडियो और फोटो डाल दिए। उन्होंने बताया रविवार को तीनों आरोपियों सूरज, धीरज और विनोद के विरुद्ध भारतीय न्याय सहिंता (बीएनएस) की धारा 308(1) (भय दिखाकर वसूली करना) और आईटी अधिनियम की धारा 67(ए) (इलेक्ट्रानिक रूप में यौन सामग्री का प्रकाशन) के तहत मामला दर्ज किया गया है। श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों युवक फरार हैं और सभी की तलाश की जा रही है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 24 March 2025 at 11:55 IST