अपडेटेड 8 April 2024 at 15:30 IST
कोलकाता मेट्रो रेलवे मोबाइल ऐप के एंड्रॉइड यूजर्स की संख्या 4.46 लाख हुई
कोलकाता मेट्रो के मोबाइल ऐप को चार लाख से अधिक लोगों ने अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया है।
- भारत
- 1 min read

कोलकाता मेट्रो के मोबाइल ऐप को चार लाख से अधिक लोगों ने अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मेट्रो रेलवे के प्रवक्ता कौशिक मित्रा ने रविवार को बताया कि ऐप ‘मेट्रो राइड कोलकाता’ को रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) ने विकसित किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐप इस सोच के साथ विकसित किया गया था कि मेट्रो यात्रियों को अपने स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करने या कहीं से भी और कभी भी क्यूआर कोड-आधारित टिकट बुक करने में सक्षम बनाया जा सके।’’
Advertisement
मित्रा ने कहा कि ‘मेट्रो राइड कोलकाता’ ऐप को पांच मार्च, 2022 को एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर और 22 मार्च, 2024 को आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘छह अप्रैल तक लगभग 4.46 लाख एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं ने इस ऐप को ‘गूगल प्ले स्टोर’ से और 1,400 आईओएस उपयोगकर्ताओं ने ‘ऐप्पल स्टोर’ से डाउनलोड किया। ये आंकड़े मेट्रो उपयोगकर्ताओं के बीच इस ऐप की स्वीकार्यता और लोकप्रियता को दर्शाते हैं।’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 8 April 2024 at 14:57 IST