अपडेटेड 14 January 2025 at 10:13 IST
Big Breaking: 15 जनवरी को होने वाली UGC-NET परीक्षा स्थगित, NTA ने जारी किया नोटिस
15 जनवरी 2025 को होने वाली UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा स्थगित कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने पब्लिक नोटिस जारी किया है।
- भारत
- 2 min read

UGC NET Exam: 15 जनवरी 2025 को होने वाली UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा स्थगित कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पब्लिक नोटिस जारी किया है और इसमें परीक्षा स्थगित किए जाने की जानकारी दी है। हालांकि ध्यान रहे कि सिर्फ 15 जनवरी को होने वाली UGC NET दिसंबर 2024 की परीक्षा स्थगित हुई है। 16 जनवरी को होने वाली परीक्षाएं योजना के अनुसार ही होंगी। हालांकि 15 जनवरी की परीक्षा की संशोधित तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
एनटीए ने त्योहारों के चलते UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा को स्थगित किया है। NTA ने पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य क्षेत्रीय त्योहारों के कारण परीक्षा स्थगित करने के कई अनुरोध मिलने के बाद ये फैसला लिया। कैंडिडेट्स इस अपडेट के बारे में UGC NET की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर आधिकारिक सूचना देख सकते हैं।
एनटीए ने आधिकारिक नोटिस जारी किया
एनटीए ने आधिकारिक नोटिस में कहा है, ‘राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी को 15 जनवरी 2025 को पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों के कारण यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध प्राप्त हुआ है। उम्मीदवारों के हित में एनटीए ने सिर्फ 15 जनवरी 2025 को निर्धारित यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। परीक्षा की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।’
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 14 January 2025 at 10:13 IST