अपडेटेड 18 March 2024 at 22:50 IST

क्षेत्रीय सुरक्षा में रणनीतिक साझेदारी के महत्व पर NSA अजित डोभाल दिया जोर

NSA अजित डोभाल ने सोमवार को क्षेत्रीय सुरक्षा में रणनीतिक साझेदारी के महत्व और राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया के प्रति सहयोगात्मक दृष्टिकोण पर जोर दिया।

Follow : Google News Icon  
NSA Ajit Doval
NSA Ajit Doval | Image: ani

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने सोमवार को क्षेत्रीय सुरक्षा में रणनीतिक साझेदारी के महत्व और राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया के प्रति सहयोगात्मक दृष्टिकोण पर जोर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में 20 से अधिक देशों के भारतीय अधिकारियों और प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। रक्षा मंत्रालय के प्रधान प्रवक्ता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि एनएसए ने नयी दिल्ली में नेशनल डिफेंस कॉलेज (एनडीसी) में पहले अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक जुड़ाव कार्यक्रम (आईएन एसटीईपी) के प्रतिनिधियों को स‍ंबोधित किया।

प्रवक्ता ने एनडीसी के परिसर में प्रतिनिधियों के साथ एनएसए की बातचीत की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, “अजीत डोभाल ने क्षेत्रीय सुरक्षा में रणनीतिक साझेदारी और राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया के प्रति सहयोगात्मक दृष्टिकोण के महत्व को रेखांकित किया और ‘आईएन एसटीईपी’ प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की।”

मंत्रालय के प्रधान प्रवक्ता ने एक अन्य पोस्ट में कहा, “18 से 30 मार्च 2024 तक चलने वाले आईएन एसटीईपी कार्यक्रम को स्पष्ट रूप से राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज, नयी दिल्ली में दो सप्ताह के रणनीतिक कार्यक्रम के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें 21 देशों के 29 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि और आठ भारतीय अधिकारी भाग ले रहे हैं।”

Advertisement

इसे भी पढ़ें : Bihar: NDA सीट शेयरिंग में जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को कितनी सीटें, कौन खुश कौन नाराज?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 18 March 2024 at 22:50 IST