अपडेटेड 4 September 2025 at 13:37 IST

GST Rate cut: GST में अब सिर्फ दो स्लैब तो आपकी काम की चीजोंं पर कितनी होगी बचत ? ये है कैलकुलेशन

GST काउंसिल की बैठक में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर जीएसटी दरों में बड़ी कटौती का फैसला लिया गया है। तो जानतें हैं अब दिवाली पर अगर आप TV, फ्रीज, AC और कार अगर घर लेकर आते हैं तो कितनी होगी बचत।

Follow : Google News Icon  
GST 2.0
GST Rate Cut | Image: Republic

GST Rate cut: दीवाली और नवरात्रि से पहले केंद्र सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। बुधवार को नई दिल्ली में हुई GST काउंसिल की 56वीं बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। सरकार ने GST स्लैब को कम करते हुए आम लोगों को बड़ी राहत दी है। इसके साथ ही जीएसटी टैक्स स्लैब में भी बड़ा बदलाव किया गया। GST Council की बैठक में जीएसटी स्लैब से 12% और 28% को समाप्त कर दिया गया है यानि अब सिर्फ दो स्लैब होंगे, 5 फीसदी और 12 फीसदी की स्लैब। आईए अब समझते जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद आपकी काम की चीजोंं पर कितनी बजत होगी।

जीएसटी स्लैब को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा फैसला लिया है। जीएसटी स्लैब से 12% और 28% को समाप्त कर दिया गया है। मौजूदा स्ट्रक्चर को सरल करने के लिए अब सिर्फ दो स्लैब 5 फीसदी और 18 फीसदी ही लागू किए जाएंगे। इसके अलावा लक्जरी और तंबाकू की चीजों पर 40 फीसदी जीएसटी लागू होंगे। 40 फीसदी वाली नई स्लैब बनाई गई है।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर GST दरों में कटौती

GST काउंसिल की बैठक में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर जीएसटी दरों में कटौती का निर्णय शामिल है। इस फैसले के बाद स्मार्ट टीवी, एयर कंडीशनर (AC) और डिशवॉशर जैसी वस्तुओं पर लगने वाला जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। ये नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी, जिससे उपभोक्ताओं को हजारों रुपये की बचत होगी।

AC पर कितनी होगी बचत?

नए जीएसटी स्लैब के तहत एयर कंडीशनर (AC) पर अब 18% टैक्स लगेगा। पहले यह 28% था। नई रेट्स के मुताबिक

Advertisement
  • AC की बेस प्राइस: 30,000 रुपये  
  • पुरानी कीमत (28% GST): 30,000 × 1.28 = 38,400 रुपये
  • नई कीमत (18% GST): 30,000 × 1.18 = 35,400 रुपये  
  • बचत: 3,000 रुपये
Uploaded image

स्मार्ट टीवी भी होगी सस्ती

स्मार्ट टीवी पर भी जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इससे टीवी खरीदने वालों को भी राहत मिलेगी।

  • टीवी की बेस प्राइस: 10,000 रुपये  
  • पुरानी कीमत (28% GST): 10,000 × 1.28 = 12,800 रुपये 
  • नई कीमत (18% GST): 10,000 × 1.18 = 11,800 रुपये  
  • बचत: 1,000 रुपये
Uploaded image

डिशवॉशर पर भी बड़ी राहत

घरों और रेस्टोरेंट्स में इस्तेमाल होने वाली डिशवॉशिंग मशीनों पर भी जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।

Advertisement
  • डिशवॉशर की बेस प्राइस: 10,000 रुपये 
  • पुरानी कीमत (28% GST): 10,000 × 1.28 = 12,800 रुपये 
  • नई कीमत (18% GST): 10,000 × 1.18 = 11,800 रुपये    
  • बचत: 1,000 रुपये

छोटे वाहनों की कीमतों में कटौती

बता दें कि GST काउंसिल की बैठक में 4 स्‍लैब को घटाकर दो स्‍लैब कर दिया गया है। इससे ज्‍यादातर 28% स्‍लैब में आने वाले कार और बाइक के रेट में भी कटौती होगी। मगर लग्‍जरी और प्रीमियम कार खरीदारों को ज्‍यादा GST भुगतान करना पड़ सकता है, क्‍योंकि लग्‍जरी कारों को 40% कैटेगरी में डाला गया है। इससे फैसले से छोटी गाड़ियों की कीमतों में भारी गिरावट आने वाली है। जैसे मारुति सुजुकी ऑल्टो, हुंडई ग्रैंड i10 और Tata Tiago जैसी छोटी कारों की कीमत ₹5-7 लाख के बीच होती है, लेकिन अब इसकी कीमतों में 8-10% की कमी आएगी, जिससे इनकी कॉस्‍ट में ₹70,000 तक की कमी आएगी।

Uploaded image

खाने-पीने की ये चीजें होगी सस्ती

GST Council Meeting के बाद कुछ ऐसी भी वस्तुए हैं, जिन पर जीएसटी 5% से घटाकर शून्य कर दिया गया है। इनके नाम हैं - अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर दूध, छेना और पनीर। सभी भारतीय रोटियों पर जीएसटी शून्य। यानी रोटी हो या पराठा या खाखरा जो भी हो, उन सभी पर जीएसटी शून्य होगा। वहीं, 33 जीवन रक्षक दवाओं और औषधियों पर जीएसटी को 12% से घटाकर शून्य कर दिया गया है और कैंसर, दुर्लभ बीमारियों और अन्य गंभीर पुरानी बीमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 3 जीवन रक्षक दवाओं और औषधियों पर 5% से घटाकर शून्य कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: नवरात्रि पर भरेगी मिडिल क्लास फैमिली की झोली, दवाओं पर GST खत्म; निर्मला सीतारमण ने बताया नए स्लैब में क्या-क्या बदला

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 4 September 2025 at 13:02 IST