अपडेटेड 9 January 2023 at 08:24 IST

Foreign Universities: अब भारत में खुलेंगे विदेशी यूनिवर्सिटी के कैंपस, जानिए कैसे अलग होगी पढ़ाई और एडमिशन प्रोसेस

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने भारत में इन विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस खोलने की मंजूरी दे दी है और इस संबंध में नियम जारी कर दिए हैं।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

Foreign Universities in India: पिछले कुछ वर्षों में, कई भारतीय छात्र विदेशी विश्वविद्यालयों में अध्ययन करने के लिए विदेश जा रहे हैं। अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने भारत में इन विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस खोलने की मंजूरी दे दी है और इस संबंध में नियम जारी कर दिए हैं। विदेशी विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा संस्थान भारत में अपने परिसर स्थापित कर सकते हैं। इसके लिए यूजीसी की ओर से दस साल की मंजूरी दी जाएगी।

 ख़बरों के मुताबिक जब विदेशी विश्वविद्यालयों के परिसर भारत में खुलेंगे, तो वे ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम शुरू नहीं कर पाएंगे, जिसका अर्थ है कि इन विदेशी विश्वविद्यालयों को भारत में शारीरिक शिक्षा प्रदान करनी होगी। भारत में विदेशी यूनिवर्सिटी कैंपस कब खुलेंगे? फिर उन्हें प्रवेश प्रक्रिया के संचालन के साथ-साथ विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए शुल्क लेने की पूरी स्वतंत्रता दी जाएगी। हालांकि, यूजीसी ने निर्देश दिया है कि विश्वविद्यालयों को विदेशी पाठ्यक्रमों को पढ़ाने के दौरान भारतीय छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।

भारत में विदेशी यूनिवर्सिटी कैंपस खोलने के क्या नियम होंगे?

  • विदेशों में धन का आदान-प्रदान विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम द्वारा शासित होगा।
  • विदेशी विश्वविद्यालय अपनी प्रवेश प्रक्रियाओं को डिजाइन करने के लिए स्वतंत्र होंगे। फीस भी वे खुद तय कर सकते हैं
  • विदेशी विश्वविद्यालयों को दो साल के भीतर भारत में कैंपस खोलने होंगे।
  • आयोग से अंतिम अनुमोदन प्राप्त करने के 45 दिनों के भीतर परिसर को चालू होना चाहिए।
  • विदेशी विश्वविद्यालयों को यूजीसी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • यूजीसी ने विदेशी विश्वविद्यालय परिसरों में प्रवेश में आरक्षण के संबंध में  नियम किये  निर्धारित 

यूजीसी ने इन विदेशी विश्वविद्यालय परिसरों में प्रवेश में आरक्षण के संबंध में कोई नियम निर्धारित नहीं किया है। "जो छात्र विदेश में पढ़ाई करने का सपना देखते हैं। लेकिन आर्थिक स्थिति या अन्य कारणों से वह सपना पूरा नहीं हो पा रहा है, वो अब  इस फैसले से अच्छा मौका पा सकते है.

Advertisement

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 9 January 2023 at 08:09 IST