अपडेटेड 27 October 2024 at 22:57 IST
नॉर्थ कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के आतंकी का सहयोगी हुआ अरेस्ट
नॉर्थ कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। लश्कर के आतंकी का सहयोगी अरेस्ट हुआ। पुलिस और सेना ने ज्वाइंट ऑपरेशन में इस काम को अंजाम दिया।
- भारत
- 2 min read

Jammu Kashmir BREAKING: नॉर्थ कश्मीर में आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। लश्कर के आतंकी का सहयोगी अरेस्ट हुआ। पुलिस और सेना ने ज्वाइंट ऑपरेशन में इस काम को अंजाम दिया। उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना के जवानों ने मिलकर इस काम को अंजाम दिया।
जम्मू और भारतीय सेना के संयुक्त अभियान के दौरान 1 पिस्तौल और अन्य संवेदनशील चीजें बरामद की गईं। यह गिरफ्तारी कश्मीर घाटी में लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बाद हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर वाहनों की जांच के दौरान युनिसू में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो आतंकवादियों का सहयोगी है।
एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 12 गोलियां समेत कई चीजें बरामद
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सोपोर इलाके के लट्टी शार्ट के रहने वाले इश्फाक माजीद डार के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 12 गोलियां और एक मोबाइल फोन सहित हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया। हंदवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
राजौरी में आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए रूपरेखा तैयार
जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले राजौरी में आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए शनिवार को पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने रूपरेखा तैयार की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रणदीप कुमार की अध्यक्षता में 'सब्सिडिएरी मल्टी एजेंसी सेंटर (एसएमएसी)' की बैठक के दौरान यह चर्चा हुई।
Advertisement
उन्होंने बताया कि संयुक्त बैठक में सेना, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए एसएसपी कुमार ने प्रतिभागियों से राष्ट्र विरोधी तत्वों की गतिविधियों को निष्क्रिय करने के लिए समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया। पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "राष्ट्र-विरोधी तत्वों की अंदरूनी गतिविधियों और उनकी कार्यप्रणाली तथा सीमा पार से मादक पदार्थों, हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी के खिलाफ एक उचित रूपरेख तैयार की गई है।"
इसे भी पढ़ें: शिवसेना की दूसरी लिस्ट जारी, वर्ली से मिलिंद देवरा डिंडोशी से संजय निरुपम सहित 20 नामों का ऐलान
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 27 October 2024 at 21:41 IST