अपडेटेड 27 May 2024 at 21:55 IST

प्रचंड गर्मी के प्रकोप में उत्तर भारत, 48 डिग्री पार पहुंचा पारा; मौसम विभाग ने बताया कब मिलेगी राहत

IMD के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि भीषण गर्मी का सामना कर रहे दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत के लोगों को 30 मई के बाद भीषण लू से राहत मिल सकती है।

Follow : Google News Icon  
Weather
Weather | Image: Shutterstock

North India Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने सोमवार को कहा कि भीषण गर्मी का सामना कर रहे राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर पश्चिम भारत के लोगों को 30 मई के बाद भीषण लू से राहत मिल सकती है।

आईएमडी के महानिदेशक ने ऑनलाइन प्रेस वार्ता में कहा कि उत्तर पश्चिम भारत के हिस्सों में भीषण लू चल रही है और यह अगले तीन दिनों तक जारी रह सकती है, लेकिन 30 मई से इसकी तीव्रता धीरे-धीरे कम होगी, क्योंकि एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से नमी आने के कारण देश के उत्तर पश्चिम और मध्य भागों में गरज के साथ वर्षा होने और पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

जून के महीनें में बढ़ सकती है उमस और गर्मी

हालांकि, महापात्र ने यह भी कहा कि यह राहत अस्थायी होगी और जून के महीने में दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत भारत के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है तथा उमस भी बढ़ेगी। उनके मुताबिक, मगर दक्षिणी प्रायद्वीप के अनेक हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रह सकता है, जबकि उत्तर पश्चिम के सुदूर उत्तरी भाग तथा पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रह सकता है।

छ दिन तक चल सकती है भयंकर लू

उन्होंने यह भी कहा कि जून में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों और उत्तरी मध्य प्रदेश समेत उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य से ज्यादा दिनों तक तेज लू चल सकती है। महापात्र ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में जून के महीने में आम तौर पर तीन दिन लू चलती है, लेकिन इस बार इन इलाकों में दो-चार दिन ज्यादा ऐसी स्थिति बन सकती है यानी इन इलाकों में चार से छह दिन भयंकर लू चलने का अनुमान है।

Advertisement

पारा 44-48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

उन्होंने बताया कि मई के महीने में राजस्थान और गुजरात में नौ से 12 दिन तक लू चली और तापमान 45 से 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। आईएमडी प्रमुख के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, दक्षिणी हरियाणा, दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और पंजाब में पांच से सात दिन 17 से 20 मई और 25-26 मई को लू की स्थिति रही तथा पारा 44-48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। उनके मुताबिक, असम में 25-26 मई को लू की स्थिति देखी गई।

महापात्र ने कहा कि मई में दो चरण में लू चली। उन्होंने बताया कि भीषण लू का पहला चरण एक से पांच मई तक रहा और यह मुख्यत: पूर्वी भारत और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में ही सीमित रहा। उन्होंने कहा कि लू चलने का दूसरा चरण 16 मई से उत्तर पश्चिम भारत में शुरू हुआ और यह अब तक जारी है और अगले तीन दिन यानी 29 मई तक ऐसी स्थिति रह सकती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें… रांची से दिल दहलाने वाली खबर, कहासुनी के बाद DJ को मार दी गोली; VIDEO

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 27 May 2024 at 21:55 IST