अपडेटेड 12 November 2024 at 13:43 IST

नोएडा: पानी के टैंक में गिरने से सात वर्षीय बच्ची की मौत

UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान के पानी के टैंक में गिरने से सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी।

Follow : Google News Icon  
died
died | Image: Shutterstock

UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान के पानी के टैंक में गिरने से सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना सेक्टर 63 थानाक्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान में हुई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सेक्टर 63 थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि अलीगढ़ के रहने वाले राजू की बेटी मिष्ठी (सात) सोमवार देर रात पानी के टैंक के पास खेल रही थी, जिसके ऊपर बांस की बल्लियां रखी हईं थीं। उन्होंने बताया कि बच्ची बांस की बल्लियों के सहारे टैंक को पार कर रही थी कि तभी वह अनियंत्रित होकर टैंक में गिर गई।

अधिकारी ने बताया कि आसपास के लोगों ने उसे पानी के टैंक से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि बच्ची के पिता राजू की शिकायत पर मकान मालिक राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: India Economic Summit: 'आप एक योद्धा हो', बाबा रामदेव ने अर्नब गोस्वामी को क्यों कहा?
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 12 November 2024 at 13:42 IST