अपडेटेड 21 May 2024 at 23:48 IST

Noida News: स्पा सेंटर में वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़, 2 लोगों को किया गया गिरफ्तार

नोएडा में पुलिस ने एक स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे वेश्यावृत्ति गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Follow : Google News Icon  
spa center
स्पा सेंटर | Image: Shutterstock

नोएडा में पुलिस ने एक स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे वेश्यावृत्ति गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) मनीष मिश्रा ने कहा कि इस बारे में मिली जानकारी के आधार पर सोमवार को स्थानीय पुलिस ने मानव तस्करी रोधी इकाई के साथ मिलकर छापेमारी की।

मिश्रा ने कहा, ‘‘स्पा सेंटर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि गिरोह में शामिल तीन अन्य लोग फरार हैं। मामले में अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’ अधिकारी ने बताया कि यह गिरोह सेक्टर-49 पुलिस थाना क्षेत्र के बरौला गांव में स्थित स्पा सेंटर से संचालित किया जा रहा था। 

Advertisement

मामले में अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’ अधिकारी ने बताया कि यह गिरोह सेक्टर-49 पुलिस थाना क्षेत्र के बरौला गांव में स्थित स्पा सेंटर से संचालित किया जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि मौके से दो मोबाइल फोन, 9,780 रुपये, 26 विजिटिंग कार्ड और कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त की गईं। 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 21 May 2024 at 23:48 IST