अपडेटेड 30 March 2025 at 20:23 IST

Noida: फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को Lamborghini ने कुचला, हादसे के बाद भी अनजान बना गाड़ी में बैठा रहा 'शहजादा'

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक लैंबोर्गिनी कार सवार ने फुटपाथ पर बैठे दो श्रमिकों को टक्कर मार दी।

Follow : Google News Icon  

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक लैंबोर्गिनी कार सवार ने फुटपाथ पर बैठे दो श्रमिकों को टक्कर मार दी। घटना सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के सेक्टर 94 स्थित एमथ्रीएम प्रोजेक्ट के पास की है। गाड़ी की टक्कर से फुटपाथ पर बैठे दो मजदूर घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद जब आस पास के लोगों ने लैंबोर्गिनी कार के डोर खोला और कहा कि ज्यादा स्टंट सीख लिए हो, कितना आदमी मरा है इधर, इसके बाद कार चालक कहता है, 'कोई मर गया है इधर'। इसके बाद आरोपी ड्राइवर गाड़ी से बाहर आता है। आरोपी अजमेर का रहने वाला है जो नोएडा के रहने वाले परिचित की कार लेकर निकला था। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: सौरभ हत्याकांड: जेल में सब्जी उगाएगा साहिल और कपड़े सिलेगी मुस्कान

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 30 March 2025 at 20:23 IST