अपडेटेड 15 December 2024 at 11:42 IST

घर से फरार, कोर्ट में याचिका...नहीं काम आया कोई पैंतरा, ऐसे गिरफ्तार हुईं अतुल सुभाष की पत्नी निकिता

गिरफ्तारी से बचने के लिए निकिता और उसके परिवारवालों ने बहुत कोशिशें की। वह ताला लगाकर घर से फरार हो गए। जमानत के लिए हाई कोर्ट भी पहुंचे, लेकिन...

Follow : Google News Icon  
Atul Subhash Wife Nikita Singhania Arrested
अतुल सुभाष की पत्नी निकिता गिरफ्तार | Image: X

Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी। अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवारवालों की कोई भी चाल काम नहीं आ पाई। पुलिस ने निकिता के साथ उसकी मां और भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है।

अतुल सुभाष सुसाइड केस में बड़ा एक्शन लेते हुए पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया। निकिता सिंघानिया के साथ निशा और अनुराग सिंघानिया की भी गिरफ्तारी हुई।

तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

बेंगलुरु पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि गुरुग्राम से निकिता को पकड़ा गया है, तो वहीं अतुल की सास और साले की गिरफ्तारी प्रयागराज से हुई है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया है। यूपी पुलिस की मदद से पुलिस ने यह तीनों गिरफ्तारियां की। जानकारी के अनुसार पुलिस लगातार निकिता को ट्रेस कर रही थीं।

...तो ताला लगाकर फरार हो गए थे अतुल के ससुरालवाले

गिरफ्तारी से बचने के लिए निकिता और उसके परिवारवालों ने बहुत कोशिशें की। अतुल सुभाष के सुसाइड मामले ने जब तूल पकड़ना शुरू किया और देशभर में इसको लेकर बवाल मचने लगा। तो जांच के लिए बेंगलुरु पुलिस भी जौनपुर पहुंच गई। हालांकि जैसे ही निकिता की मां और भाई को भनक लगी कि पुलिस यहां आ गई है, तो रात के अंधेरे में छिपते ही वह वहां से फरार हो गए।

Advertisement

देर रात बाइक पर सवार होकर दोनों के भागने का एक वीडियो भी सामने आय था। इसमें मां निशा के बाद भाई अनुराग सिंघानिया भी बाइक से फरार होता दिखा था। बेंगलुरु पुलिस के डर से देर रात घर में ताला लगाकर दोनों भाग निकले थे।

बेंगलुरु पुलिस ने घर के बाहर लगाया नोटिस

वहीं, जब बेंगलुरु पुलिस निकिता के घर पहुंची तो वहां ताला लगाया पाया। ऐसे में वहां पुलिस ने एक नोटिस चिपका दिया। नोटिस में 3 दिन के अंदर बेंगलुरु पुलिस के सामने पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया था।

Advertisement

अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट पहुंची निकिता

इसके अलावा गिरफ्तारी से बचने के लिए निकिता और उसका परिवार इलाहाबाद हाई कोर्ट तक पहुंच गया था। निकिता के साथ ही निशा सिंघानिया, अनुराग और सुशील सिंघानिया ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी। हालांकि हाई कोर्ट में अबतक इस पर सुनवाई नहीं की है। इस बीच ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

अतुल सुभाष के मामले ने देश को झकझोरा

गौरतलब है कि अपनी पत्नी के झूठे सिस्टम और भ्रष्ट सरकार से तंग आकर अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। सुसाइड करने से पहले अतुल ने 24 पन्नों की एक चिट्ठी और 90 मिनट का वीडियो भी बनाया था, जिसमें उन्होंने अपने हर एक दर्द को बयां किया था। सुसाइड नोट में लिखी बातें और वीडियो ने हर किसी को झकझोंर कर रख दिया। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और देशभर में अतुल को न्याय दिलाने की मुहिमत शुरू हुई।

यह भी पढ़ें: अतुल सुभाष से हर महीने 40 हजार मांगने वाली निकिता खुद कितना कमाती थी? सैलरी जान लगेगा झटका!

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 15 December 2024 at 11:42 IST