अपडेटेड 31 January 2026 at 12:59 IST
'कोई धमकी या लोन नहीं था, मुझे दो बार कॉल कर...', बिजनेसमैन सीजे रॉय के भाई का बड़ा दावा, सुसाइड के पीछे बताई ये वजह
कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय सुसाइड केस में सीजे रॉय के भाई सीजे बाबू ने कहा है कि उन्हें कोई धमकी नहीं मिली थी ना ही उनके ऊपर कोई लोन था। मगर मुझे नहीं पता कि आयकर विभाग के साथ क्या हुआ?
- भारत
- 3 min read

रियल एस्टेट कारोबारी और कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन डॉ सीजे रॉय ने शुक्रवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। यह घटना बेंगलुरु के अनेपल्या इलाके में उनके घर उस समय हुई, जब आयकर विभाग (IT) की रेड उनके दफ्तर पर चल रही थी। हालांकि, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या उन्होंने जांच के दौरान ही खुद को गोली मारी थी? अब सीजे रॉय की मौत पर भाई सीजे बाबू की प्रतिक्रिया आई है।
कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय सुसाइड केस में सीजे रॉय के भाई सीजे बाबू ने कहा, "मुझे अंतिम संस्कार के बारे में बात करने के लिए परिवार से मिलना है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें किसी और तरह का शक है, तो उन्होंने कहा, "नहीं आयकर विभाग के अलावा उन्हें कोई और दिक्कत नहीं थी। मुझे इस बात का पूरा यकीन है।"
सीजे रॉय के भाई ने क्या कहा?
सीजे रॉय के भाई ने बताया कि उन्हें कोई धमकी नहीं मिली थी ना ही उनके ऊपर कोई लोन था। लेकिन मुझे नहीं पता कि आयकर विभाग के साथ क्या हुआ। मुझे जाकर पता लगाना होगा। सच सामने आने दीजिए। देखते हैं क्या होता है। मैंने कल सुबह 10.40 बजे उनसे आखिरी बार बात की थी। उन्होंने मुझे दो बार कॉल किया था। मैं देखूंगा कि ऑफिस के दूसरे स्टाफ क्या कहते हैं, मैं उनसे मिलूंगा और आपको बताऊंगा।
कौन थे सीजे रॉय जिनकी मौत पर उठ रहे हैं सवाल
सीजे रॉय कॉन्फिडेंट ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन थे, जो रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर में सक्रिय था। आयकर (IT) विभाग द्वारा उनकी कंपनी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में तलाशी और जांच चल रही थी। जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स की टीम ने रॉय के संपत्ति की जांच दिसंबर में शुरू की थी। 30 जनवरी को भी उनके ऑफिस में मामले की आगे की पूछताछ के लिए टीम आई थी।
Advertisement
सीजे रॉय, जो केरल के मूल निवासी थे और दुबई में बेस्ड कॉन्फिडेंट ग्रुप के फाउंडर थे, रियल एस्टेट, एजुकेशन, हॉस्पिटैलिटी और फिल्म प्रोडक्शन जैसे क्षेत्रों में सक्रिय थे। उनकी कंपनी का कारोबार केरल, कर्नाटक, दुबई और अमेरिका तक फैला हुआ है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की कार्रवाई और बार-बार होने वाली छापेमारी से वो काफी तनाव में थे।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 31 January 2026 at 12:59 IST