अपडेटेड 10 January 2024 at 21:19 IST

कश्मीर में नहीं दिख रही बर्फबारी, पर्यटन की मजा हुआ फीका, मायूस लौटे रहे पर्यटक

No snowfall seen in Kashmir: बड़ी संख्या में पर्यटक इस बार बर्फबारी का आनंद लिये बिना ही कश्मीर से अपने घर लौट गये।

Follow : Google News Icon  
No snowfall seen in Kashmir
कश्मीर में नहीं दिख रही बर्फबारी | Image: PTI

No snowfall seen in Kashmir: कश्मीर में बर्फबारी का आनंद लेने गए पर्यटकों निराश होकर लौटना पड़ रहा है। इस बार सर्दी में कश्मीर घाटी में हिमपात नहीं होने से न केवल पर्यटन एवं उससे जुड़ी गतिविधियां प्रभावित होंगी, बल्कि कृषि एवं संबंधित क्रियाकलापों पर भी असर पड़ेगा। गुलमर्ग में स्कीइंग और बर्फ से संबंधित अन्य गतिविधियों का मजा लेने की उम्मीद से नये साल के मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटकों को हिमपात के अभाव में निराश लौटना पड़ा।

स्टोरी की 3 बड़ी बातें… 

  • कश्मीर में बर्फबारी नहीं होने से पर्यटक निराश
  • गुलमर्ग में अभी तक नहीं है बर्फबारी
  • बर्फबारी न होने से पर्यटन पर पड़ेगा असर

कश्मीर में बर्फबारी नहीं होने से पर्यटक निराश

दिल्ली के निवासी पंकज सिंह ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हमने गुलमर्ग में बर्फबारी का मजा लेने के लिए तीन से नौ जनवरी तक सात दिनों का पैकेज बुक कराया था। लेकिन यहां बर्फबारी हुई ही नहीं। हमने चहुंओर बर्फ की चादर का नजारा देखने की आस लगा रखी थी लेकिन उत्तर भारत के किसी भी अन्य क्षेत्र की भांति यहां का नजारा है।’’

Advertisement

सिंह अपनी पत्नी और तीन बच्चों को लेकर घाटी आये थे और उनकी अपने बच्चों को ‘स्कीइंग’ एवं ‘जेट स्की राइड्स’ से परिचित कराने की योजना थी, लेकिन उनकी योजना धरी की धरी रह गयी। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं 2005 से कश्मीर आता रहा हूं और इस साल मैं इस उम्मीद से अपने परिवार को साथ लेकर आया था कि अपने बच्चो को स्कीइंग सिखा सकूं। बर्फ नहीं होने के कारण हमें कभी और कोशिश करनी होगी।’’

बर्फबारी न होने से पर्यटन पर पड़ेगा असर

Advertisement

पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग इस बात से चिंतिंत हैं कि कश्मीर में सर्दी में बर्फबारी नहीं होने से घाटी में हजारों लोगों की आजीविका पर गंभीर असर पड़ेगा। शहर के टूर ऑपरेटर मुजफ्फर अहमद ने कहा, ‘‘यह सर्दी हमारे उद्योग के लिए बहुत बुरा इश्तहार रही। वैसे तो कश्मीर एकमात्र ऐसी जगह नहीं है जहां बर्फबारी नहीं हुई है लेकिन हमारा शीतकालीन पर्यटन काफी हद तक हिमपात पर निर्भर है।अल्लाह हमपर रहम करे।’’

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल काफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ मैंने गुलमर्ग में इतनी शुष्क सर्दी कभी नहीं देखी है। ...यदि शीघ्र ही बर्फबारी नहीं हुई तो गर्मी का सीजन पीड़ाजनक होने जा रहा है।..’’

किसानों ने भी जताई चिंता

स्थानीय किसानों के मुताबिक इस सर्दी में कश्मीर के ऊंचाई वाले स्थानों पर कम बर्फबारी होने के कारण घाटी में कृषि उपज पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है तथा लोगों के लिए भी समस्याएं खड़ी हो जाएंगी क्योंकि उन्हें पर्याप्त पेयजल नहीं मिलेगा।

(इनपुट- भाषा- PTI)

इसे भी पढ़ें: फ्रांस की राजनीति ने ली करवट! क्या दुनिया के पहले 'गे' PM हैं गेब्रियल?

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 10 January 2024 at 21:19 IST