अपडेटेड 11 April 2024 at 18:37 IST

'मोदी सरकार के रहते कोई एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता है', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की हुंकार

राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं देश की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के रहते हुए एक इंच जमीन पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता है।

Follow : Google News Icon  
Rajnath Singh
राजनाथ सिंह | Image: @rajnathsingh

Defense Minister Rajnath Singh : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन मुद्दे पर कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर तीख पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मैं नहीं कहना चाहता कि कांग्रेस के कार्यकाल में क्या हुआ था, कितने हजार वर्ग किलोमीटर जमीन चीन के कब्जे में गई।

राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं देश की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के रहते हुए एक इंच जमीन पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता, एक इंच भी जमीन जाने नहीं देंगे।

अरुणाचल प्रदेश के गांवों के नाम बदलने पर क्या बोले राजनाथ?

LAC पर चीन की ओर से निर्माण और अरुणाचल प्रदेश के कई गांवों का नाम बदलने पर कहा रक्षामंत्री ने कहा कि LAC के उस पार जो उनकी जमीन है उसपर वे कुछ करते हैं, तो मैं इस संबंध में क्या कर सकता हूं। बॉर्डर के पास हमने भी काफी निर्माण किया है, लेकिन दोनों देशों की ओर से शांति स्थापित करने के प्रयास भी होने चाहिए।

Advertisement

आतंकवाद पर पाकिस्तान को राजनाथ सिंह की दो टूक

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए पोडकास्ट इंटटव्यू में रक्षा मंत्री ने कई मुद्दों पर अपनी खुलकर बात रखी। राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान और आतंकवाद के मुद्दे पर कहा, "मैं पाकिस्तान से अपेक्षा करता हूं अगर वे आतंकवाद का उपयोग करके भारत को अस्थिर करने की कोशिश करेंगे तो इसका खामियाजा भुगतना होगा।"

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान को लगता है कि वह आतंकवाद पर काबू करने में असमर्थ हैं, नहीं कर सकते हैं तो पड़ोसी देश भारत का भी सहयोग प्राप्त करना चाहते हों तो भारत का सहयोग प्राप्त करें। भारत आतंकवाद को रोकने के लिए सहयोग करने के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़ें : मंडी: कंगना ने एक तीर से साधे दो निशाने, कहा- इंडस्ट्री में वंशवाद से मेरा संघर्ष रहा और यहां भी…

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 11 April 2024 at 18:26 IST