अपडेटेड 16 June 2024 at 08:14 IST

आतंकवादियों की सहायता करने वाले बख्‍शे नहीं जाएंगे, धवस्‍त होगा इकोसिस्‍टम: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

सिन्हा ने अधिकारियों को आतंकी ‘इकोसिस्टम’ का सफाया करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल कायम कर काम करने का निर्देश दिया।

Follow : Google News Icon  
J-K LG Manoj Sinha at high-level review meeting
J-K LG Manoj Sinha at high-level review meeting | Image: PTI/file

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस केंद्रशासित प्रदेश में हाल के आतंकवादी हमलों की पृष्ठभूमि में शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की तथा अधिकारियों को आतंकवादियों की सहायता करने वालों एवं उनके ‘इकोसिस्टम’ को नहीं बख्शने का निर्देश दिया। इस केंद्रशासित प्रदेश की सुरक्षा स्थिति को लेकर हुई इस बैठक में उपराज्यपाल ने कश्मीर संभाग की विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की।

इस बैठक में मुख्य सचिव अटल डुल्लू, प्रधान सचिव (गृह विभाग) चंद्रकेर भारती, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी-कानून व्यवस्था) विजय कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी-सीआईडी) नीतीश कुमार तथा पुलिस एवं नागरिक प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। सिन्हा ने अधिकारियों को आतंकी ‘इकोसिस्टम’ का सफाया करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल कायम कर काम करने का निर्देश दिया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की सहायता करने वाले और उन्हें बढ़ावा देने वाले लोगों को तथा आतंकियों के ‘इकोसिस्टम’ को नहीं बख्शा जाना चाहिए। हाल के दिनों में रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार स्थानों पर आतंकवादी हमले हुए हैं जिनमें नौ तीर्थयात्रियों एवं एक सीआरपीएफ जवान की जान चली गयी तथा सात सुरक्षाकर्मी एवं कई अन्य लोग घायल हो गये।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 16 June 2024 at 08:14 IST