Published 17:50 IST, October 14th 2024
क्या नीतीश कुमार मारने वाले हैं पलटी? राहुल गांधी से मुलाकात की तस्वीर कितनी सच...जो हो रही है वायरल
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
Nitish Kumar- Rahul Gandhi : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राजद नेता तेजस्वी यादव भी नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर दोनों नेताओं की हालिया मुलाकात की है। यूजर्स इस तस्वीर के जरिये देश के राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव की संभावना व्यक्त कर रहे हैं।
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। वास्तव में वायरल तस्वीर अप्रैल 2023 की है। तब नीतीश कुमार महागठबंधन का हिस्सा थे और लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी एकजुटता को लेकर विपक्ष के नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे थे। हालांकि, बाद में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नीतीश कुमार की पार्टी एनडीए गठबंधन में शामिल हो गई। यह फोटो नई दिल्ली में खड़गे के आवास पर आयोजित विपक्षी नेताओं की एक बैठक की है। पुरानी और असंबंधित फोटो को हाल ही की बताकर सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ इसे शेयर किया गया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “हरियाणा हारने के बाद नीतीश कुमार से राहुल गांधी की मुलाकात के क्या मायने हो सकते हैं? खेला होगा?” सोशल मीडिया पर मिलते-जुलते दावों के साथ इस तस्वीर को खूब शेयर किया जा रहा है। दावे की पुष्टि के लिए डेस्क ने तस्वीर को गूगल लेंस के जरिये रिवर्स सर्च किया। हमें ‘टाइम्स नाउ हिंदी’ की 14 अप्रैल 2023 की रिपोर्ट में यह तस्वीर मिली। रिपोर्ट में बताया गया कि उस समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली स्थित आवास पर राहुल गांधी से मुलाकात कर विपक्षी एकजुटता पर चर्चा की थी। उस समय बिहार के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उनके साथ मौजूद थे।
जांच के दौरान हमें दोनों नेताओं की मुलाकात का पूरा वीडियो आजतक के यूट्यूब चैनल पर मिला।। 12 अप्रैल 2023 को अपलोड किए गए इस वीडियो रिपोर्ट में बताया गया कि नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
दरअसल, पिछले साल नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे थे। लेकिन, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उनकी पार्टी विपक्षी गठबंधन को छोड़कर सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल हो गई। फिलहाल, नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के 12 सांसद हैं और वह केंद्र की गठबंधन सरकार में अहम भूमिका निभा रही है। हमारी अब तक की पड़ताल से यह साफ है कि वायरल तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं बल्कि अप्रैल 2023 की है। यूजर्स पुरानी तस्वीर को गलत दावे के साथ अब शेयर कर रहे हैं।
(PTI की खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)
Updated 17:51 IST, October 14th 2024