अपडेटेड 26 September 2023 at 15:06 IST
नितिन मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक आरोपी दोस्त सचिन गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
नितिन मर्डर केस की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने एक आरोपी सचिन को राजस्थान के गंगानगर से गिरफ्तार कर लिया।
- भारत
- 2 min read

साहिल भांबरी
नॉर्थ ईस्ट जिला पुलिस ने अपहरण, फिरौती और हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है, जिसमें एक आरोपी सचिन को राजस्थान के गंगानगर से गिरफ्तार कर लिया गया है। दो आरोपी सचिन और अरुण ने मिलकर नितिन की चाकू मारकर बेहरमी से हत्या की थी उसके शव को गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन बेहटा हाजीपुर के पास झाड़ियाँ को छिपा दिया था।
खबर में आगे पढ़ें:
- नितिन मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
- एक आरोपी की राजस्थान से हुई गिरफ्तारी
- दूसरी आरोपी का तलाश में पुलिस
बहन के व्हाट्सएप पर भेजा था मैसेज
दरअसल 19 सितंबर की शाम नितिन अपने घर से बिना कुछ बताएं चला गया था 20 सितंबर की सुबह नितिन की बहन के फोन पर सुबह 10:30 बजे के आसपास एक व्हाट्सएप मैसेज मिला। जिसमें फोन करने वाले ने बताया कि उसके भाई का अपहरण कर लिया गया है और भाई को छुड़वाने के लिए 2 लाख रुपए देने होंगे।
Advertisement
नितिन की बहन ने दर्ज कराया था अपहरण का मामला
नितिन की बहन गीता चौधरी ने तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने किडनैपिंग के तहत मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने नितिन के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स का डाटा निकला, लास्ट लोकेशन को ट्रेस किया गया।
फोन लोकेशन ट्रेश कर पुलिस ने जब्त किया था शव
इसके बाद नितिन की आखरी लोकेशन बेहटा हाजीपुर रेलवे स्टेशन की झाड़ियां के पास पाई गई। इसके बाद पुलिस टीम गाजियाबाद के बेहटा हाजीपुर रेलवे स्टेशन पहुंची उसकी पास ही झाड़ियां में शव को बरामद किया गया। पुलिस ने लंबी तफ्तीश के बाद एक आरोपी सचिन को राजस्थान गंगानगर से गिरफ्तार किया। आरोपी सचीन ने पुलिस के सामने पूरी सच्चाई बता डाली।
Advertisement
दोस्त ने बनाई थी अपहरण की योजना
करीब 2 साल पहले उसकी मुलाकात अरुण (सह-आरोपी) से हुई थी। उन्होंने अरुण के बड़े भाई की शादी कराने में मदद की थी। उसने कुछ समय पहले एक मोटरसाइकिल खरीदी थी, लेकिन वह किश्तें चुकाने में असमर्थ था। उसने हाल ही में अपनी मोटरसाइकिल 40,000 रुपये में गिरवी रख दी थी। अपनी बेटी के जन्म के बाद से उन्हें काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था।
फिरौती के लिए मांगे थे 2 लाख
करीब 15 दिन पहले सचीन और अरुण ने नितिन का अपहरण कर रुपये मांगने की प्लानिंग की। उसके परिवार से फिरौती के रूप में 2 लाख रुपए मांगने थे क्योंकि दोनों को मालूम था कि नितिन के नाम करावल नगर में एक मकान है जिसकी कीमत 2 लाख है। दोनों को लगा कि उनका परिवार उन्हें आसानी से फिरौती की रकम दे सकता है और वे पैसे आपस में बांट लेंगे।
19 सितंबर को, सचिन ने शाम को नितिन को ड्रिंक के लिए बुला लिया। सचिन के साथ अरुण पहले से ही मौजूद थे। दोनों के पास चाकू थे। वे गहरे दोस्त थे इसलिए नितिन को किसी पर शक नहीं हुआ। 19 सितंबर को शाम लगभग 06:15 बजे नितिन जौहरीपुर मुख्य मार्ग पर पहुंचा, जहां सचिन और अरुण उसका इंतजार कर रहे थे। वे तीनों रेलवे स्टेशन बेहटा हाजीपुर, गाजियाबाद पहुंचे।
रेलवे ट्रैक के पास की थी हत्या
एक स्थानीय शराब की दुकान से 70 रुपये में दो शराब के क्वार्टर खरीदे और पीने के लिए रेलवे ट्रैक के पास बैठ गए। रात करीब 9:00 बजे नितिन ने कहा कि उसे घर लौट जाना चाहिए। जब वे अंधेरे में वापस जा रहा था तो रेलवे ट्रैक के पास एक सुनसान जगह पर सचिन और अरुण दोनों ने नितिन को पकड़ लिया और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने उसका मोबाइल फोन ले लिया। पुलिस दूसरे आरोपी अरुण की तलाश कर रही है।
Published By : Digital Desk
पब्लिश्ड 26 September 2023 at 15:05 IST