अपडेटेड 21 February 2023 at 07:27 IST
Niti Aayog CEO: बीवीआर सुब्रमण्यम बने नीति आयोग के नए सीईओ, जानें कौन हैं 1987 बैच के पूर्व IAS अधिकारी
Niti Aayog CEO BVR Subrahmanyam: बीवीआर सुब्रमण्यम को नीति आयोग का सीईओ नियुक्त किया गया है।
- भारत
- 2 min read

Niti Aayog New CEO: बीवीआर सुब्रमण्यम (Niti Aayog CEO BVR Subrahmanyam) को नीति आयोग (Niti Aayog) का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है। बता दें, परमेश्वरन अय्यर (Parameswaran Iyer) की जगह सुब्रमण्यम को जिम्मेदारी दी जाएगी। परमेश्वरन अब विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक का पद संभालेंगे। कार्मिक मंत्रालय की तरफ से सोमवार को आदेश जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है। अगले दो साल तक बीवीआर सुब्रमण्यम नीति आयोग के सीईओ रहेंगे, जबकि परमेश्वरन अगले तीन सालों तक विश्व बैंक की जिम्मेदारियों को संभालेंगे।
कौन हैं बीवीआर सुब्रमण्यम?
नीति आयोग के नए सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम 1987 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आएएस अधिकारी रह चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने दो साल के लिए भारत व्यापार संवर्धन संगठन के चेयरमैन और प्रबंधन निदेशक नियुक्त किए गए। इसके अलावा उन्होंने मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स के ओएसडी की जिम्मेदारी भी संभाला है। साल 2018 के 24 जून को उन्हें जम्मू-कश्मीर का चीफ सेक्रेटरी बनाया गया था। बीवीआर को नक्सली विचारधारा और नक्सलियों से निपटने का अच्छा खासा अनुभव भी है।
आंतरिक सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ हैं सुब्रमण्यम
56 साल के सुब्रमण्यम को आंतरिक सुरक्षा मामलों का एक्सपर्ट माना जाता है। बीजेपी के साथ पीडीपी का गठबंधन टूटने के बाद ही उन्हें 2018 में जम्मू-कश्मीर भेज दिया गया था। वो छत्तीसगढ़ में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) के पद पर भी रह चुके हैं।
सुब्रमण्यम 2004 से लेकर 2008 तक पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के निजी सचिव के रुप में भी काम कर चुके हैं। कुछ समय तक विश्व बैंक में काम करने के बाद वो फिर से साल 2012 में पीएम ऑफिस पहुंचे।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: Indian History: जानें चौरी-चौरा कांड के बाद महात्मा गांधी ने क्यों वापस लिया असहयोग आंदोलन
परमेश्वरन अय्यर होंगे विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक
परमेश्वरन अय्यर को विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के तौर पर अगले तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है। इससे पहले 1988 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर वर्ल्ड बैंक के कार्यकारी निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अय्यर ने 24 जून, 2022 से दो सालों के लिए नीति आयोग के सीईओ नियुक्त किए गए थे।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 21 February 2023 at 07:27 IST