अपडेटेड 11 May 2025 at 10:22 IST
'बात नहीं रण होगा, संघर्ष महा भीषण होगा...',सीजफायर पर निशिकांत दुबे की पाक को दो टूक, बोले-मुजफ्फराबाद तक कश्मीर हमारा होगा
पाकिस्तान की नापाक हरकत पर भारत में आक्रोश है। बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने भी पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अब बात नहीं रण होगा,संघर्ष महा भीषण होगा।
- भारत
- 3 min read

अमेरिका द्वारा सीजफायर की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने अपना असली चेहरा एक बार फिर दिखा दिया। पाकिस्तान ने दुनिया को बता दिया कि वे अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आएगा। पाकिस्तान की ओर एक बार फिर जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब, राजस्थान और गुजरात तक उकसावे की कार्रवाई करते हुए हवाई हमले किए गए। पाकिस्तान की इस हरकत से दोनों देशों के बीच हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए। सीजफायर तोड़ने पर BJP सांसद निशिकांत दुबे की पाक को बड़ी चेतावनी दी है।
पाकिस्तान ने बीती शाम सीजफायर तोड़ते हुए जम्मू-कश्मीर के अखनूर, राजौरी और आरएसपुरा सेक्टर समेत पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कई सीमावर्ती क्षेत्रों में फायरिंग की। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना की त्वरित कार्रवाई के कारण किसी प्रकार की बड़ी क्षति नहीं हुई। अब पाकिस्तान की इस नापाक हरकत पर भारत में आक्रोश है। बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने भी पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि तब बात नहीं रण होगा,संघर्ष महा भीषण होगा।
अब बात नहीं रण होगा- निशिकांत दुबे
निशिकांत दुबे ने अपने X पोस्ट में लिखा, यदि अख़बार पर भरोसा किया जाए तो
१.भारत में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद युद्ध माना जाएगा
२. मुझे पाकिस्तान के बारे में पता है कि आतंकवाद चलता रहेगा
३. मुझे मोदी जी पर भरोसा है कि वह लड़ाई आख़िरी होगी,पूरा कश्मीर मुजफ्फराबाद तक हमारा होगा
सीजफायर दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनक़ाब करने का एक ज़रिया मात्र है
Advertisement
तब बात नहीं रण होगा
संघर्ष महा भीषण होगा
कुत्ते की दुम और पाकिस्तान में कोई अंतर नहीं है-बीजेपी
निशिकांत दुबे ने अपने एक और पोस्ट में पाकिस्तान की तुलना कुत्ते से करते हुए लिखा- कुत्ते की दुम और पाकिस्तान में कोई अंतर नहीं है। बता दें निशिकांत दुबे लगातार ये दावा करते आ रहे हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एक्शन लेता रहेगा।
Advertisement
पाकिस्तान की ओर से इन इलाकों में गोलीबारी
बता दें कि शनिवार की शाम को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनी थी। दोनों मुल्कों ने आधिकारिक तौर पर सीजफायर के ऐलान किए। हालांकि अंधेरा होते ही पाकिस्तान अपनी कायर हरकतों पर फिर उतर गया है। पाकिस्तान ने भारत के कई सीमावर्ती इलाकों में गोलाबारी की है, जिनमें जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कुछ क्षेत्र शामिल हैं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 11 May 2025 at 10:06 IST