sb.scorecardresearch

Published 21:16 IST, September 25th 2024

निर्मला सीतारमण ने उज्बेकिस्तान के उप प्रधानमंत्री के साथ रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को उज्बेकिस्तान के उप प्रधानमंत्री जमशेद खोदजाएव से मुलाकात की और कई क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की।

Follow: Google News Icon
  • share
Finance Minister Nirmala Sitharaman
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण | Image: PIB

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को उज्बेकिस्तान के उप प्रधानमंत्री जमशेद खोदजाएव से मुलाकात की और कई क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की। सीतारमण ने भारतीय कंपनियों के साथ उज्बेकिस्तान की वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनियों के सहयोग की पेशकश भी की। उन्होंने भारत में डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र में अभूतपूर्व वृद्धि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस साझेदारी से अभिनव उत्पादों को विकसित करने में मदद मिलेगी।

वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि आईएफएससी गिफ्टसिटी में संभावित निवेश अवसरों पर भी चर्चा हुई।

सीतारमण ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में एआईआईबी के निदेशक मंडल की 9वीं वार्षिक बैठक से पहले खोदजाएव से मुलाकात की, जो निवेश और विदेश व्यापार मंत्री भी हैं।

दोनों मंत्रियों ने आईटी, शिक्षा, डिजिटल संपर्क, नवीकरणीय ऊर्जा, परमाणु ऊर्जा और स्वास्थ्य सेवा के नागरिक अनुप्रयोगों, आयुर्वेदिक चिकित्सा और दवा क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की। खोदजाएव ने व्यापार और व्यवसाय के अवसरों को बढ़ाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में भारत के साथ दीर्घकालिक सहयोग का भरोसा दिया।

इसे भी पढ़ें: 'हनीट्रैप, फ्लर्ट सब जायज बस संबंध बनाने की सीमा...', मोसाद फीमेल एंजेट

Updated 21:16 IST, September 25th 2024