पब्लिश्ड 08:38 IST, April 4th 2024
मंगलुरु में करीब दो करोड़ रुपये कीमत की नब्बे हजार लीटर शराब जब्त
लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से दक्षिण कन्नड़ संसदीय क्षेत्र में अब तक एक करोड़, 95 लाख रुपये मूल्य की शराब जब्त की जा चुकी है।
Karnataka police | Image:
PTI
लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से दक्षिण कन्नड़ संसदीय क्षेत्र में अब तक एक करोड़, 95 लाख रुपये मूल्य की 90,443 लीटर शराब एवं 8,69,950 रुपये के मादक द्रव्य बरामद किये गये हैं।
निर्वाचन आयोग की विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है। विज्ञप्ति के मुताबिक, वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से बुधवार तक अधिकारियों ने 90,443 लीटर शराब जब्त की है जिसकी कीमत 1,95,47,179 रुपये है जबकि बुधवार तक इस लोकसभा क्षेत्र में 8,69,950 रुपये कीमत के विभिन्न मादक द्रव्य भी बरामद किये गये हैं।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस दौरान आबकारी विभाग के नियमों के उल्लंघन और अन्य अपराधों सहित कुल 278 प्राथमिकियां दर्ज की गयी।
अपडेटेड 08:38 IST, April 4th 2024