अपडेटेड 11 April 2025 at 06:41 IST
Big Breaking : NIA कोर्ट ने तहव्वुर राणा को 18 दिनों की रिमांड पर भेजा, वकील दयान कृष्णन ने रखी दलील
Tahawwur Rana News : NIA कोर्ट ने तहव्वुर राणा को 18 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। आतंकी तहव्वुर को भी अपना पक्ष रखने के लिए वकील मुहैया कराया गया है।
- भारत
- 2 min read

Tahawwur Rana News LIVE: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को दिल्ली की NIA कोर्ट नेने 18 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। NIA की तरफ से कोर्ट में वकील दयान कृष्णकस्टडी मेन ने दलील रखी। उन्होंने NIA की तरफ से कोर्ट को केस से जुड़े तथ्य बताए। सुरक्षा के लिहाज से केस की सुनवाई बंद कमरे में की गई। कोर्ट में तहव्वुर राणा, उसका वकील, NIA की लीगल टीम, जज और कोर्ट स्टाफ ही मौजूद रहे। आतंकी तहव्वुर को भी अपना पक्ष रखने के लिए वकील मुहैया कराया गया है।
पालम एयरपोर्ट पहुंचने के बाद तहव्वुर राणा को NIA ने कस्टडी में लिया था। उसे अमेरिका से स्पेशल विमान में भारत लाया गया है। एयरपोर्ट पर ही राणा की मेडिकल जांच कराई गई थी। तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए भारत को 17 साल लंबा इंतजार करना पड़ा है और ये इंतजार किसी जंग लड़ने से कम नहीं था। इस मामले में NIA की तरफ से पहली चार्जशीट 2011 में दाखिल की गई थी। 17 साल बाद अब 166 मौतों का हिसाब पाकिस्तानी आतंकी तहव्वुर राणा से लिया जाना है।
तहव्वुर राणा पर लगी ये धाराएं
आतंकी तहव्वुर राणा को UAPA एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है, साथ ही धारा 16, 18 और 20 भी लगाई गई है।
- 120B - आपराधिक षडयंत्र
- 121 - युद्ध छेड़ने की कोशिश
- 121A - षड्यंत्र
- 302 - हत्या
- 468 - दस्तावेजों की जालसाजी
- 471 - जाली दस्तावेजों के इस्तेमाल का अपराध शामिल किया गया है
पाकिस्तान ने झाड़ा पल्ला
आतंकी तहव्वुर के भारत आने से पाकिस्तान में खलबली मच गई है। ISI के दफ्तर में बैठकों पर बैठकें हो रही है और पाकिस्तान सरकार बयान जारी कर रही है। उसने अपने देश में पले आतंकी से पल्ला छाड़ना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान ने तहव्वुर राणा को कनाडाई नागरिक बताया है। पाकिस्तान को डर है कि 17 साल बाद उसके नापाक कारनामों से तहव्वुर पर्दा ना उठा दे। पाकिस्तान ने कभी इस बात को नहीं माना कि उसकी सरकार और आर्मी ने 26/ 11 का हमला करवाया था। लेकिन अब NIA के सामने तहव्वुर राणा तोते की तरह पाकिस्तान का राज उगलेगा। राणा के पास भले ही कनाडा की नागरिकता है, लेकिन उसका जन्म पाकिस्तान में हुआ था। वो पाकिस्तानी सेना और ISI का आदमी रहा है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अफसर मेजर इकबाल से राणा और हेडली को निर्देश मिलते थे।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 11 April 2025 at 02:33 IST