अपडेटेड 7 July 2024 at 22:30 IST
NIA ने जम्मू-कश्मीर नार्को-आतंकवाद मामले में मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मादक पदार्थों के तस्करों और आतंकवादियों के बीच सांठगांठ मामले में रविवार को एक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया।
- भारत
- 2 min read

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मादक पदार्थों के तस्करों और आतंकवादियों के बीच सांठगांठ मामले में रविवार को एक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया। एनआईए ने एक बयान में बताया कि यह आरोपी जून, 2020 से फरार था। उन्होंने बताया कि यह मामला पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा है।
बयान के अनुसार कुपवाड़ा जिले के निवासी सैयद सलीम जहांगीर अंद्राबी उर्फ सलीम अंद्राबी की गिरफ्तारी पर इनाम रखा गया था। इसमें कहा गया है कि गिरफ्तारी के बाद अंद्राबी के खिलाफ स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) अधिनियम, आईपीसी और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया।
बयान में कहा गया है कि उसकी गिरफ्तारी नार्को-आतंकवादी सांठगांठ को खत्म करने और सीमा पार स्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा भारत में बनाए गए पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करने के एनआईए के प्रयासों के लिए एक बड़ी सफलता है।
एनआईए ने 16 जून 2020 को स्थानीय पुलिस से मामले की जांच अपने हाथों में ले ली थी। जांच के दौरान एजेंसी ने पाया कि अंद्राबी जम्मू-कश्मीर और भारत के अन्य हिस्सों में मादक पदार्थों की तस्करी तथा धन जुटाने की गहरी साजिश का हिस्सा था।
Advertisement
एजेंसी ने बताया कि यह साजिश मादक पदार्थ तस्करों द्वारा सीमा पार पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के गुर्गों के साथ मिलकर रची गई थी।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 7 July 2024 at 22:30 IST