अपडेटेड 2 September 2025 at 09:03 IST

Uttarakhand: 'थकान और चिंता तो है, लेकिन...', पिथौरागढ़ में NHPC की टनल में तीन दिन से फंसे कर्मचारियों का Video Viral

पिथौरागढ़ में NHPC की टनल में पिछले तीन दिन से फंसे कर्मचारियों का एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। वीडियो में कर्मचारियों ने बताया है कि टनल के अंदर उनकी हालत कैसी है।

Follow : Google News Icon  

Uttarakhand Tunnel Mishap: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में NHPC की टनल में फंसे कर्मचारियों को बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बीते तीन दिनों से कर्मचारी टनल के अंदर फंसे हुए हैं। टनल के मुहाने पर भूस्‍खलन होने के वजह से सभी अंदर फंस गए हैं। अब टनल के अंदर से कर्मचारियों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में वो बता रहे हैं कि अंदर उनकी हालात कैसी है और रेस्क्यू को लेकर भी कर्मचारियो ने बड़ी बात कही है।


पिथौरागढ़ में रविवार को एनएचपीसी (National Hydroelectric Power Corporation) पावर हाउस की टनल में बड़ा हादसा हुआ था। भारी भूस्खलन के कारण टनल का मुहाना बंद हो गया और 19 कर्मचारी अंदर फंस गए। हालांकि इनमें से आठ को रेस्क्यू कर सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है, मगर अब भी 11 कर्मचारी अंदर फंसे हुए हैं। अंदर फंसे  कर्मचारियों को बाहर निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

टनल का Entry और Exit दोनों बंद

लगातार बारिश और पहाड़ियों से रुक-रुक कर गिरते पत्थरों के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बार-बार रुक रहा है।  पिथौरागढ़ प्रशासन ने कहा है कि टनल के मुहाने से मलबा हटाया का काम जारी है। हमें उम्मीद है की हम जल्द ही टनल के अंदर फंसे बाकी कर्मचारियों को भी बाहर निकाल लेंगे। इस बीच टनल के अंदर फंसे कर्मचारियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कर्मचारी बता रहे हैं कि तीन दिन से टनल के अंदर फंसने के बात उनकी हालत कैसी है।

टनल के अंदर फंसे कर्मचारी का वीडियो वायरल

वायरल वीडियों में कर्मचारी बता रहे हैं कि हम NHPC के कॉन्ट्रैक्ट एम्पलाई हैं, हम पिछले तीन दिनों से पावर हाउस के अंदर ड्यूटी कर रहे हैं। बारिश और भूस्खलन के कारण टनल का एंट्री और EXIT दोनों रास्ता बंद हो गया। हम टनल के अंदर पिछले तीन दिन से फंसे हुए हैं। डिपार्टमेंट ने हमारी खाने-पीने की पूरी व्यवस्था कर रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, मगर टनल का मुहाना अब तक खुल नहीं पाया और हमारी शिफ्ट रिलीज नहीं हो पाई है। थकान और चिंता तो है, लेकिन कर्म ही पूजा है, ड्यूटी करनी ही होगी।

Advertisement

युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन

कर्मचारियों का वीडियो वायरल होने के बाद लोग लगातार इनके लिए चिंता कर रहे हैं और दुआओं के संदेश भेज रहे हैं। टनल आगे-पीछे तीनों ओर से बंद है। बाहर निकलना नामुमकिन है, लेकिन प्रशासन ने खाने-पीने और जरूरी सामान पहुंचाकर स्थिति को संभाली है। वायरल वीडियो से साफ है कि कर्मचारी हिम्मत बनाए हुए हैं। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि जिला प्रशासन और BRO की तत्परता से राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सुरंग के मुहाने से मलबा हटाया जा चुका है। इमरजेंसी शाफ्ट एरिया को भी निरंतर साफ किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: लगातार बारिश से बिगड़े हालात, गुरुग्राम में कई किलोमीटर लंबा जाम - VIDEO

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 2 September 2025 at 07:48 IST