sb.scorecardresearch

Published 23:54 IST, September 7th 2024

नवजात शिशु तस्करी गिरोह का सरगना कोलकाता से गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नवजातों की तस्करी के मामले में शनिवार को कोलकाता से 38 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

Follow: Google News Icon
  • share
UP: Son of former Rajya Sabha MP arrested for defrauding property dealer
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI/file

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नवजातों की तस्करी के मामले में शनिवार को कोलकाता से 38 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान संग्राम दास के रूप में हुई है। वह दिल्ली के बेगमपुर का निवासी है।

उसने बताया कि नवजातों की तस्करी के मामले में दास मुख्य आरोपी है और अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था।

पुलिस ने बताया कि मानव तस्करी के मामलों में शामिल होने के आरोप में दास पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेगमपुर पुलिस थाने को इस साल फरवरी में जैन नगर एक्सटेंशन इलाके में रहने वाले कुछ लोगों के पास नवजातों के होने की सूचना मिली थी।

अधिकारी ने बताया कि इन शिशुओं को संदिग्ध परिस्थितियों में तथा कथित व्यक्तियों के साथ उपेक्षापूर्ण हालात में देखा गया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान मानव तस्करी के कई सबूत मिले, जिसके बाद मामले में पांच महिलाओं समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) एस.के. सैन ने बताया कि हालांकि गिरोह का सरगना दास फरार चल रहा था।

सैन ने बताया कि उसे पकड़ने के लिए दिल्ली-एनसीआर, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर छापेमारी की गई, लेकिन वह बार-बार अपने ठिकाने बदलता रहा।

उन्होंने बताया कि आखिरकार उसे बृहस्पतिवार को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया।

Updated 23:54 IST, September 7th 2024