अपडेटेड 23 February 2025 at 21:17 IST

'प्लेन में बम है...' न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे विमान को मिली धमकी, अचानक रोम एयरपोर्ट पर डायवर्ट, इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी

Bomb Threat: न्यूयॉर्क-दिल्ली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट को बम की धमकी के बाद रोम के लिए डायवर्ट कर दिया गया है।

Follow : Google News Icon  
New York-Delhi American Airlines Flight Diverted To Rome After Bomb Threat
New York-Delhi American Airlines Flight Diverted To Rome After Bomb Threat | Image: Video screengrab

Bomb Threat: न्यूयॉर्क-दिल्ली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट को बम की धमकी के बाद रोम के लिए डायवर्ट कर दिया गया है। फ्लाइट में बम होने की धमकी मिलने के बाद आनन-फानन में ये फैसला लिया गया। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 ने दिखाया कि विमान ने अपना रास्ता बदल लिया है और रोम के लियोनार्डो दा विंची-फ़्यूमिसिनो एयरपोर्ट पर उतर गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट क्रू को धमकी मिली, जिसके बाद उन्हें एहतियाती कदम उठाने पड़े और विमान को डायवर्ट करना पड़ा। एयरलाइन और एयरपोर्ट अधिकारियों ने धमकी के लेवल के बारे में और जानकारी नहीं दी है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि अधिकारियों की तरफ से घटना की जांच किए जाने तक फ्लाइट में सवार यात्रियों की देखभाल की जा रही है। घटना की अभी जांच चल रही है और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: India vs Pakistan: कलेजे पर पत्थर रखकर मैच देखने पहुंचे बुमराह...

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 23 February 2025 at 21:17 IST