अपडेटेड 5 September 2021 at 15:30 IST
Ration Card धारकों के लिए नए नियम: अब सभी को आसानी से मिल सकता है राशन, जानिए कैसे
अब 'वन नेशन वन राशन कार्ड' के तहत लाभार्थी को सितंबर से अपनी पसंद के राशन डीलर से राशन ले सकेंगे। यानी अब आप अपनी मर्जी से राशन का डीलर बदल सकते हैं।
- भारत
- 2 min read

Ration Card News: राशन कार्ड धारकों के लिए एक बार फिर अच्छी खबर सामने आई है। अब 'वन नेशन वन राशन कार्ड' के तहत लाभार्थी को सितंबर से अपनी पसंद के राशन डीलर से राशन ले सकेंगे। यानी अब आप अपनी मर्जी से राशन का डीलर बदल सकते हैं। इस संबंध में एक आधिकारिक ज्ञापन भी जारी किया गया है। इसके अनुसार, अगर कोई व्यक्ति आपके पास राशन कार्ड लेकर राशन लेने आता है, भले ही वह उस जगह का कार्ड होल्डर न हो, लेकिन किसी को उसे वापस नहीं करना है। यदि किसी अन्य डीलर का राशन कार्डधारक भी आपके पास राशन लेने आता है तो उसे किसी भी हाल में राशन देना अनिवार्य होगा।
दरअसल, रांची जिला आपूर्ति अधिकारी अरविंद बिलुंग की ओर से जिले के सभी राशन कार्डधारकों को इस नियम के निर्देश दें दिए गए हैं। राशन लेने वाले कार्डधारकों के साथ एक समस्या यह है कि कुछ राशन डीलर बहुत मनमानी कर रहे हैं। लेकिन अब इस व्यवस्था के शुरू होने के बाद लाभार्थियों के पास विकल्प होगा, जिससे वे ऐसे डीलरों से राशन लेना बंद कर सकते हैं।
डिपार्टमेंट से मिलेगा राशन
इस व्यवस्था के तहत यदि किसी राशन डीलर के पास अपने नामित कार्ड होल्डर से अधिक राशन लेने पहुंचते हैं तो ऐसे डीलर को जिला प्रशासन के आपूर्ति विभाग द्वारा राशन उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि सभी को आसानी से राशन मिल सके। इस आदेश के जारी होने के बाद अगर कोई दुकानदार राशन देने से मना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, बहुत बार राशन की दुकान पर कई तरह की गड़बड़ी पाई जाती है। ऐसे में यदि राशन कार्ड होल्डर किसी राशन की दुकान से राशन लेना चाहता है तो उसे अधिकारिक रूप से अनुमति दी जाएगी।
राशन कार्ड कैसे करें अपडेट
- सबसे पहले अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति (food supply)की आधिकारिक साइट पर जाएं।
- इसके बाद एक नई लॉगिन आईडी बनाएं, अगर आपके पास पहले से एक आईडी है तो उससे लॉग इन करें।
- होम पेज पर आपको एक नया मेंबर जोड़ने का विकल्प दिखाई देगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा।
- यहां आपको अपने परिवार के नए मेंबर की सारी जानकारी सही-सही भरनी होगी।
- फॉर्म के साथ आपको जरूरी डाक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
- फॉर्म जमा करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा।
- इससे आप इस पोर्टल में अपने फॉर्म को ट्रैक कर सकते हैं।
- फिर अधिकारी इस फॉर्म और डाक्यूमेंट्स की जांच करेंगे।
- अगर सब कुछ सही रहा तो आपका फॉर्म एक्सेप्ट कर लिया जाएगा और राशन कार्ड डाक के माध्यम से आपके घर पहुंचा दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : Yes Bank Scam: CBI कोर्ट ने राणा कपूर की पत्नी और बेटी को दी अंतरिम जमानत, 20 सितंबर को होगी अगली सुनवाई
Advertisement
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 5 September 2021 at 15:30 IST