पब्लिश्ड 23:00 IST, February 3rd 2025
मुंबई उपनगरीय रेलवे में नए डिजाइन की ट्रेन शामिल की जाएंगी: अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि मुंबई उपनगरीय रेलवे में जल्द ही नए डिजाइन की ट्रेनें शामिल की जाएंगी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि मुंबई उपनगरीय रेलवे में जल्द ही नए डिजाइन की ट्रेनें शामिल की जाएंगी। वैष्णव ने बताया कि इन ट्रेन में यात्रियों की सुविधा और भीड़भाड़ कम करने के लिए बेहतर सुविधाएं होंगी। वैष्णव ने नयी दिल्ली से वीडियो लिंक के जरिए संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर नई डिजाइन की ट्रेनों की योजना की घोषणा जल्द ही की जाएगी।"
उन्होंने कहा कि नए डिजाइन की ट्रेन में बेहतर सुविधाएं और गति होगी तथा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भीड़ को देखते हुए ट्रेन के अंदर अधिक ऑक्सीजन होगी।
रेल मंत्री ने कहा कि मौजूदा बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के पूरा होने के बाद प्रतिदिन संचालित 3,000 सेवाओं के अलावा लगभग 10 प्रतिशत अधिक या लगभग 300 लोकल ट्रेन सेवाएं चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएंगी।
उन्होंने कहा, ‘‘शहर में करीब 300 किलोमीटर नई पटरियां बिछाई जाएंगी।’’
वैष्णव ने कहा कि मुंबई के लिए मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे पर 16,400 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाएं विभिन्न चरणों में पूरी हो रही हैं।
अपडेटेड 23:00 IST, February 3rd 2025