sb.scorecardresearch

Published 13:13 IST, September 13th 2024

Nepal: PM ओली ने येचुरी के निधन पर जाताया शोक, कहा- कभी नहीं भुलाया जा सकेगा

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उनकी बुद्धिमत्ता, विनम्रता तथा जनता के प्रति अटूट समर्पण को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।

Follow: Google News Icon
  • share
Nepal PM KP Sharma Oli
Nepal PM KP Sharma Oli | Image: X

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी के निधन पर शुक्रवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि उनकी बुद्धिमत्ता, विनम्रता तथा जनता के प्रति अटूट समर्पण को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। येचुरी (72) का लंबी बीमारी के बाद बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था। पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत गंभीर थी और उन्हें कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर रखा गया था।

ओली ने कहा कि…

ओली ने कहा कि वह येचुरी के निधन से बहुत दुखी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे कई अवसरों पर उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लोकतांत्रिक आंदोलन के एक दृढ़ समर्थक, उनकी बुद्धिमत्ता, विनम्रता और लोगों के प्रति अटूट समर्पण को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवार, साथियों और माकपा के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

ये भी पढ़ें - राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा पर बोले गहलोत, कहां- भाजपा बौखलाई

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 13:13 IST, September 13th 2024