अपडेटेड 8 June 2024 at 13:16 IST
मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण को भव्य बनाने की तैयारी, शामिल हो सकते हैं ये विदेशी मेहमान;इन देशों को न्योता
Swearing-In Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से फोन पर बात हुई। उन्हें शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया।
- भारत
- 2 min read

Modi 3.0 oath-taking Ceremony: गुजरात के मुख्यमंत्री से देश के प्रधानमंत्री बनने वाले नरेंद्र मोदी अपने तीसरे टर्म के लिए तैयार हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में BJP के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद पीएम मोदी 8 जून को शपथ ले सकते हैं। उनके शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी भी शुरू हो गई हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी के इस शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर के कई दिग्गज नेताओं के जुटने की संभावना है। समारोह में श्रीलंका और बांग्लादेश सहित कई पड़ोसी देशों के शीर्ष नेताओं को न्योता भेजा गया है।
इन देशों को भेजा गया न्योता
जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किए जाने वाले विदेशी नेताओं में बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के शीर्ष नेता शामिल हैं, जो इस समारोह का हिस्सा बन सकते हैं। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के मीडिया विभाग की ओर से बताया गया है कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। विक्रमसिंघे ने इस न्योते को स्वीकार भी कर लिया है।
वहीं जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से फोन पर बात हुई है। इस दौरान उन्हें भी शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने भी इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।
Advertisement
इसके अलावा शपथ ग्रहण के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, भूटान के राजा को आमंत्रित किया है।
पहले शामिल हुए थे ये मेहमान
जान लें कि इससे पहले नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल के शपथ ग्रहण के दौरान सार्क देशों को आमंत्रित किया गया था। वहीं, साल 2019 में जब वह लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने तब उनके शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों के नेता शामिल हुए थे।
Advertisement
विदेशी नेताओं ने दी बधाई
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए गठबंधन की सरकार चुने जाने पर विदेशों से पीएम मोदी को बधाईयां मिलने का सिलसिला जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बधाई दी। वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी समेत कई वैश्विक नेताओं ने उनके साथ फिर काम करने की इच्छा जताई।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 6 June 2024 at 06:54 IST