अपडेटेड 1 July 2024 at 12:12 IST

NEET Re-Exam Result: नीट-UG का रिजल्ट घोषित, SC के आदेश के बाद दोबोरा हुई थी परीक्षा

NEET RE-Exam Result: NEET परीक्षा में हुई धांधली के आरोपों के बीच SC के आदेश पर नीट यूजी की परीक्षा फिर से कराई गई, जिसका रिजल्ट घोषित किया जा चुका है।

Follow : Google News Icon  
NEET UG 2024 Exam Postponed Due to Lok Sabha Elections; Check New Date and Schedule
नीट यूजी रिएग्जाम का रिजल्ट किया गया घोषित। | Image: Shutterstock

NEET UG RE-Exam Result: नीट यूजी परीक्षा में हुई धांधली की खबर सामने आने के बाद से देश के स्टूडेंट्स में गुस्सा भरा हुआ है। लगातार पेपर कैंसिल करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। इस बीच जब ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो SC ने फिर से पेपर आयोजित करने के आदेश दिए। नीट यूजी की दोबारा परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें महज 813 स्टूडेंट्स शामिल हुए। वहीं 1563 ग्रेस मार्क्स वाले 1563 स्टूडेंट्स का भी रिजल्ट जारी किया गया है।

बता दें, NTA ने 5 मई को नीट यूजी की परीक्षा का आयोजन किया था और 10 जून को परिणाण घोषित किया। परिणाम सामने आने के बाद स्टूडेंट्स ने धांधली का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया। इस बीच परीक्षा में छह6 केंद्रों पर देरी से परीक्षा शुरू होने के कारण समय के नुकसान की भरपाई के लिए 1,563 परीक्षार्थियों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। ऐसे में इन्हीं परीक्षार्थियों की फिर से परीक्षा आयोजित किए जाने के बाद यह संशोधित परिणाम जारी किया गया है।

7 केंद्रो पर दोबारा कराई गई परीक्षा

ग्रेस मार्क्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 23 जून को 7 केंद्रों पर फिर से परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 1,563 परीक्षार्थियों में से 48 प्रतिशत उपस्थित नहीं हुए थे। NTA के अधिकारियों ने बताया कि 1,563 परीक्षार्थियों में से 813 ने दोबारा परीक्षा दी जबकि बाकी स्टूडेंट्स ने ग्रेस मार्क्स छोड़ने का ऑप्शन चुना। 

चंडीगढ़ में उपस्थित नहीं हुए कैंडिडेट्स

चंडीगढ़ के सेंटर पर सिर्फ दो कैंडिडेट्स को परीक्षा देनी थी लेकिन वहां एक भी परीक्षार्थी एग्जाम देने के लिए नहीं आए। वहीं दूसरी ओर जांच के घेरे में आये हरियाणा के झज्जर जिले के केंद्र पर 58 प्रतिशत उपस्थिति रही, जहां 494 परीक्षार्थियों में से 287 ने पुन:परीक्षा दी। NTA के एक अधिकारी ने पहले कहा था, “कम से कम 52 प्रतिशत - 1,563 उम्मीदवारों में से 813 - री-एग्जाम में शामिल हुए। चंडीगढ़ में कोई भी अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हुआ, जबकि छत्तीसगढ़ से उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 291, गुजरात से एक, हरियाणा से 287 और मेघालय से 234 थी।”

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Accident: नागपुर में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 4 की मौत

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 1 July 2024 at 10:04 IST