अपडेटेड 18 July 2024 at 10:26 IST

NEET-UG: सुप्रीम कोर्ट में NEET पेपर लीक मामले की सुनवाई, परीक्षा रद्द होगी या नहीं कोर्ट लेगा फैसला

नीट यूजी परीक्षा धांधली को लेकर 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी। परीक्षा दोबारा होगा या नहीं कोर्ट इस पर अहम फैसला सुनाएगा।

Follow : Google News Icon  
Hearing in Supreme Court on NEET paper leak
नीट पेपर लीक पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई | Image: Unsplash

Supreme Court on NEET Exam: नीट यूजी परीक्षा धांधली को लेकर आज, 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ( CJI DY Chandrachud)  की बेंच तीसरी बार मामले की सुनवाई होगी। इस बावत कोर्ट में 40 अलग-अलग याचिकाएं दाखिल की गई है। पिछली सुनवाई में CBI ने बंद लिफाफे में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी।

सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG 2024 परीक्षा में धांधली से संबंधित मामले की पहली सुनवाई के दौरान विवाद से जुड़े 4 स्टेक होल्डर्स, NTA, CBI, केंद्र सरकार और रीटेस्ट की मांग कर रहे याचिकाकर्ताओं से रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद 11 जुलाई को CBI ने कोर्ट में जांच रिपोर्ट पेश की थी। जांच एजेंसी ने कोर्ट में कहा था धांधली हुई है मगर ये लोकल लेवल पर हुई थी।

NEET पेपर लीक मामले पर SC में तीसरी सुनवाई

बता दें कि केंद्र सरकार ने जो हलफनामा दाखिल किया था और CBI को जो रिपोर्ट थी वो मिलती-जुलती थी। सरकार ने भी कोर्ट में कहा कि धांधली लोकल लेवल पर हुई है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बुधवार, 10 जुलाई को हलफनामा दाखिल कर कहा था कि 23 लाख छात्रों पर फिर से नई परीक्षा का बोझ नहीं डाला जा सकता। सरकार द्वारा दाखिल किए गए हलफनामा में कहा गया है कि वो समाधान खोजने के लिए हर कोशिश कर रही है।

24 लाख छात्रों के भविष्य पर फैसला

करीब 24 लाख छात्रों को कोर्ट के फैसले पर नजर है। परीक्षा रद्द होगी या नहीं कोर्ट इस पर अहम फैसला लेगा।  इस बाबत कोर्ट में 40 याचिकाएं दायर हैं। छात्र, टीचर्स,कोचिंग इंस्टीट्यूट्स ने ये याचिकाएं दायर की है। जबकि 4 याचिकाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दायर की है। वहीं, मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG में कथित लीक मामले की जांच CBI कर रही है। इस मामले में CBI अभी कर 11 लोगों की गिरफ्तार कर चुकी है और 6 FIR दर्ज किए हैं। 

AIIMS के तीन डॉक्टरों CBI हिरासत में

इस बीच नीट पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अबतक का सबसे बड़ा एक्शन लिया है। सीबीआई पेपर लीक गिरोह के सॉल्वर्स कनेक्शन तक पहुंच गई है। सीबीआई ने पटना AIIMS के तीन डॉक्टरों को हिरासत में लिया है।

Advertisement

तीनों डॉक्टरों के कमरे को सील करने के साथ ही इनका लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। अब CBI इनसे पूछताछ करेगी। बता दें, ये तीनों डॉक्टर 2021 बैच के मेडिकल स्टूडेंट्स हैं। सीबीआई ने पेपर लीक से लेकर सेटिंग वाले कैंडिडेट तक सारे तार जोड़ लिए हैं।

यह भी पढ़ें: BREAKING: NEET पेपर लीक मामले में CBI का बड़ा एक्शन, पटना AIIMS के 3 डॉक्टरों को हिरासत में लिया

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 18 July 2024 at 10:26 IST