अपडेटेड 12 June 2024 at 16:30 IST
उम्मीद थी 630 नंबर आएंगे, मिले 350... NEET स्टूडेंट ने बतायी-पेपर और काउंसलिंग गड़बड़झाले की सच्चाई
NEET की परीक्षा में शामिल होने वाली छात्रा आयिशा रहमान ने रिपब्लिक से बातचीत के दौरान परीक्षा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया।
- भारत
- 2 min read

मेडिकल में दाखिले से जुड़ी नीट परीक्षा (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम) में धांधली को लेकर पूरे देश में बवाल है। एक और मामला कोर्ट में पहुंच गया है तो दूसरी और छात्र न्याय की मांग करे रहे हैं। छात्रोंं द्वारा लगातार काउंसलिंग को रोकने की मांग हो रही हैं। हालांकि,सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया मगर मामले NTA से जवाब मांगा है।
रिपब्लिक की टीम नीट परीक्षा में भी धांधली की सच्चाई का पता लगाने के लिए मुहिम शुरू की है। इसके तहत रिपब्लिक के संवाददाता अलग-अलग शहरों में परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों से बातचीत कर रहे हैं और सच्चाई पता करने की कोशिश कर रहे हैं। नीट स्टूडेंट आयिशा रहमान ने रिपब्लिक भारत से बातचीत के दौरान जो खुलासा किया वो हैरान करने वाला था।
आयिशा रहमान ने बताई परीक्षा से जुड़ी बड़ी सच्चाई
आयिशा रहमान ने बताया कि मुझे उम्मीद थी NEET परीक्षा में मुझे 630 नंबर आएंगे। आंसर सीट से भी मिलान किया था, पर 350 नंबर आए। तभी से शक था कि कुछ गड़बड़ हुआ है। फिर मैंने NTA से OMR सीट मांगी। मुझे मेल के जरिए एक लिंक दिया गया, पर उस लिंक पर क्लिक करने के बाद भी OMR सीट नहीं ओपन हुई। तब मेरा शक यकीन में बदल गया की गड़बड़ी हुई है। मैंने दोबारा मेल किया मगर इस पर कोई जवाब नहीं आया।
SC का काउंसिलिंग पर रोक से इनकार
NEET की परीक्षा को लेकर पूरे देश में सवालिया निशान लगे हुए हैं एक तरफ मामला कोर्ट में है तो दूसरी तरफ बच्चे उन सवालों को पूछ रहे हैं जिनके जवाब किसी के पास नहीं है। धांधली को लेकर लगातार सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दाखिल की गई है। वहीं,NEET मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट में भी कई याचिका दाखिल की गई। लगातार काउंसिलिंग को रोकने की मांग उठ रही है।
Advertisement
दिल्ली हाईकोर्ट में 5 जुलाई तक टली सुनवाई
NEET मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई 5 जुलाई तक टल गई है। सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि 7 विभिन्न HC में NEET परीक्षा और रिजल्ट को लेकर याचिकाए लंबित है। SC में कई याचिकाएं दायर हुई हैं। उनमें से कुछ याचिकाएं SC में कल सुनवाई पर आ सकती हैं। इसलिए हम ट्रांसफर पिटीशन दाखिल कर रहे हैं। हम कोर्ट से मांग करेंगे कि HC मे लंबित याचिकाओं को सुनवाई के लिए SC ट्रांसफर कर दिया जाए।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 12 June 2024 at 16:30 IST