अपडेटेड 25 June 2024 at 13:31 IST

BREAKING: NEET UG Paper Leak को लेकर CBI का ताबड़तोड़ एक्शन, पटना SSP को किया तलब

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने पटना के एसएसपी को तलब किया है। जानकारी के अनुसार सीबीआई धांधली से जुड़ी कई अहम जानकारी ले सकती है।

Follow : Google News Icon  
Health ministry officials review NEET-PG exam process
Health ministry officials review NEET-PG exam process | Image: PTI

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने पटना के एसएसपी को तलब किया है। जानकारी के अनुसार सीबीआई धांधली से जुड़ी कई अहम जानकारी ले सकती है। बता दें, 24 जून, मंगलवार को ही सीबीआई ने बिहार, गुजरात और राजस्थान के नीट धांधली से जुड़े सभी मामलों को टेकओवर किया था। 

स्थानीय पुलिस से सीबीआई ने कल ही सारी फाइलें ले ली थी। इसके बाद बिहार में ये बड़ा एक्शन सामने आया है। पटना SSP सीबीआई के दफ्तर पहुंचे चुके हैं। ईओयू के एक अधिकारी ने बताया कि आर्थिक अपराध इकाई नीट पेपर लीक मामले में अबतक 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें, सीबीआई के टेकओवर से पहले तक ईओयू ही इसकी जांच कर रही थी। एक अधिकारी ने कहा कि सीबीआई अधिकारी ईओयू से इस मामले के सबूत ले रहे हैं।

EOU को एक मकान से मिले कई सबूत

एक ईओयू अधिकारी ने कहा, “ईओयू द्वारा जुटाये गये सबूतों में यहां एक मकान से बरामद किये गये जले हुए प्रश्नपत्र के टुकड़े, गिरफ्तार लोगों के मोबाइल फोन, सिमकार्ड, लैपटॉप, आगे की तारीख वाले चेक, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी से प्राप्त संदर्भ प्रश्नपत्र आदि शामिल हैं।”

पूछताछ के लिए दिल्ली जा सकते हैं गिरफ्तार आरोपी

अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वे सभी पटना में न्यायिक हिरासत में हैं और सीबीआई की टीम यहां की कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर उन्हें सघन पूछताछ के लिए दिल्ली ले जा सकती है। सीबीआई सबूतों को नष्ट करने की जांच के सिलसिले में कई प्राथमिकियां दर्ज कर सकती है तथा वह कुछ आरोपियों के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज कर सकती है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: NEET धांधली मामले में महाराष्ट्र में एक्शन, चार के खिलाफ FIR; दो की हुई गिरफ्तारी

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 25 June 2024 at 11:07 IST