Published 23:11 IST, September 6th 2024
NDMC की रिपोर्ट में खुलासा, पिछले साल के मुकाबले दिल्ली में डेंगू मामलों में 94% की गिरावट
नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल डेंगू के मामलों में 94 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।
नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल डेंगू के मामलों में 94 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। शुक्रवार को साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी। आंकड़ों के अनुसार, एनडीएमसी ने राष्ट्रीय राजधानी में इस साल 29 अगस्त तक डेंगू के सात मामले दर्ज किए जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 131 मामले दर्ज किए गए थे।
रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले साल 29 अगस्त तक चिकनगुनिया का केवल एक मामला सामने आया था और इस साल इसका कोई मामला अब तक सामने नहीं आया है। राष्ट्रीय राजधानी में इस साल 29 अगस्त तक डेंगू के सात मामले दर्ज किए जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 131 केस दर्ज किए गए, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि डेंगू के मामले बेहद कम हो गए हैं।
इसमें बताया गया कि दिल्ली में साल 2023 में 29 अगस्त तक मलेरिया का एक मामला सामने आया और इस साल भी एक ही मामला सामने आया है। आंकड़ों से पता चला है कि एनडीएमसी ने इस साल अब तक 1,679 नोटिस जारी किए हैं और अब तक 104 चालान किए गए हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:11 IST, September 6th 2024