पब्लिश्ड 22:57 IST, July 8th 2024
NCRTC प्रबंध निदेशक ने नमो भारत के गलियारे का किया निरीक्षण, ट्रेन का परिचालन जल्द
विज्ञप्ति के मुताबिक निरीक्षण मेरठ दक्षिण स्टेशन से शुरू हुआ जिसका निर्माण कार्य पूरा हो गया और जल्द नमो भारत ट्रेन का इस खंड पर परिचालन शुरू हो जाएगा।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने मेरठ दक्षिण स्टेशन से लेकर दिल्ली के सराय काले खां तक नमो भारत गलियारे का निरीक्षण किया। सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। विज्ञप्ति के मुताबिक निरीक्षण मेरठ दक्षिण स्टेशन से शुरू हुआ जिसका निर्माण कार्य पूरा हो गया और जल्द नमो भारत ट्रेन का इस खंड पर परिचालन शुरू हो जाएगा। गोयल ने स्टेशन के परिचालन तैयारियों का करीब से निरीक्षण किया और पार्किंग सुविधा की समीक्षा की।
मेरठ मेट्रो का परिचालन इस स्टेशन से शुरू
इसके मुताबिक मेरठ मेट्रो का परिचालन इस स्टेशन से शुरू होगा और मेरठ दक्षिण से मोदीपुरम तक यात्रा करने वाले यात्रियों को इससे सुविधा होगी। विज्ञप्ति के मुताबिक इस स्टेशन पर तीन प्लेटफॉर्म है जिनमें से दो नमो भारत ट्रेन के लिए जबकि एक मेरठ मेट्रो के लिए। इसमें कहा गया कि मोदी नगर उत्तर स्टेशन से मेरठ दक्षिण स्टेशन के आठ किलोमीटर खंड को जल्द जनता के लिए खोल दिया जाएगा जिससे गाजियाबाद से मेरठ दक्षिण तक यात्री कुछ मिनटों में पहुंच सकेंगे।
विज्ञप्ति के मुताबिक इस समय नमो भारत ट्रेन का मोदी नगर उत्तर से मेरठ दक्षिण स्टेशनों के बीच परीक्षण चल रहा है। इसमें कहा गया कि गोयल ने मोदी नगर उत्तर से साहिबाबाद गलियारे का भी निरीक्षण किया। रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के हिस्से हिस्से पर ट्रेन का परिचालन चल रहा है और गोयल ने नमो भारत में इस रूट का निरीक्षण किया।
गोयल ने निरीक्षण के दौरान स्टेशन कंट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर और परिचालन से जुड़े अन्य कर्मियों से बातचीत की और उनके सामने रोजाना आने वाली चुनौतियों के बारे में जाना। इस समय नमो भारत ट्रेन का परिचालन साहिबाबाद से मोदी नगर उत्तर के बीच 34 किलोमीटर के मार्ग पर हो रहा है और इस खंड में कुल आठ स्टेशन हैं। मोदीनगर उत्तर से मेरठ दक्षिण का खंड खुलने से इस 42 किलोमीटर के खंड पर परिचालन शुरू हो जाएगा और कुल स्टेशन की संख्या नौ हो जाएगी।
प्रबंध निदेशक ने दिल्ली में निर्माणाधीन न्यू अशोक नगर और सराय काले खां स्टेशन का भी निरीक्षण किया। दिल्ली के अंतर्गत आरआरटीएस का 14 किलोमीटर हिस्सा आता है जिनमें से पांच किलोमीटर का रास्ता भूमिगत है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 22:57 IST, July 8th 2024