sb.scorecardresearch

Published 00:12 IST, August 29th 2024

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने पुलिसकर्मी के भाई की हत्या की

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में प्रधान आरक्षक के भाई की हत्या कर दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Seven Naxalites held in Chhattisgarh's Bijapur
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI/file

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में प्रधान आरक्षक के भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिम्मेनार गांव में नक्सलियों ने सुदरू कारम की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि बीती रात हथियारबंद नक्सलियों का समूह तिम्मेनार गांव पहुंचा और सुदरू कारम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में कारम की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने कारम पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया था।

अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह जब घटना की सूचना मिली तब पुलिस दल को मौके पर भेजा गया। बाद में पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उन्होंने बताया कि हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है। कारम पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले में तैनात प्रधान आरक्षक सन्नू कारम का भाई था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के साथ ही पिछले एक सप्ताह में पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी है।

Updated 00:12 IST, August 29th 2024