Advertisement

अपडेटेड 31 July 2024 at 22:02 IST

स्विमिंग पूल में नौसेना के नाविक की मौत, शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान डूबा

उन्होंने कहा कि यह तैराकी नौसेना की वर्दी में की जाती है, क्योंकि यदि समुद्र में कोई दुर्घटना होती है, तो कर्मी को उसी वर्दी में तैरना पड़ सकता है।

Follow: Google News Icon
Advertisement
Navy sailor dies in swimming pool drowns during physical efficiency test
स्विमिंग पूल में नौसेना के नाविक की मौत | Image: PTI/representative

गोवा में ‘स्विमिंग पूल’ में शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान डूबने से नौसेना के एक नाविक की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि नाविक उस्मान गनी अंसारी की 30 जुलाई को शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान डूबने से मौत हो गई।

अधिकारी ने कहा कि...

उन्होंने कहा कि यह तैराकी नौसेना की वर्दी में की जाती है, क्योंकि यदि समुद्र में कोई दुर्घटना होती है, तो कर्मी को उसी वर्दी में तैरना पड़ सकता है। प्रवक्ता ने कहा, “परीक्षा की तैराकी वाला हिस्सा पूरा करने के बाद, तैरने के दौरान नाविक डूब गया। लाइफगार्ड द्वारा उन्हें स्विमिंग पूल से निकालकर तुरंत नौसेना अस्पताल आईएनएचएस जीवंती ले जाया गया। हालांकि, उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।” उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया गया है और नौसेना ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रवक्ता ने कहा कि नाविक के परिवार में उनकी पत्नी हैं।

ये भी पढ़ें - पशु चारे पर बोले केंद्रीय मंत्री, कहा- भारत में पशुओं के लिए चारे की कमी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड 31 July 2024 at 22:02 IST