अपडेटेड 3 June 2024 at 14:37 IST
नवनीत राणा के विधायक पति का बड़ा दावा, मोदी सरकार में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे, तारीख का भी ऐलान
रवि राणा ने दावा किया है कि उद्धव ठाकरे लोकसभा चुनाव परिणाम आने के 15 दिन के अंदर मोदी सरकार में शामिल हो जाएंगे।
- भारत
- 2 min read

Ravi Rana on Uddhav Thackeray: अमरावती से विधायक रवि राणा ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे मंगलवार को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के 15 दिन के अंदर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में शामिल हो जाएंगे।
रवि राणा की पत्नी और अमरावती से निवर्तमान सांसद नवनीत राणा ने इस बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा है। 2019 के चुनाव में वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विजयी हुई थीं। अमरावती जिले के बडनेरा से विधायक रवि राणा ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने के 15 दिन के अंदर उद्धव ठाकरे उनकी सरकार में होंगे और आने वाला समय मोदीजी का है, यह बात उद्धव ठाकरे जानते हैं।’’
उन्होंने कहा कि ‘‘महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के नेताओं को अपने साथ रक्तचाप की दवा और डॉक्टरों को रखना चाहिए क्योंकि चार जून को मतगणना वाले दिन उनमें से अधिकतर बीमार पड़ जाएंगे।’’ एमवीए में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना, कांग्रेस और शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हैं। राणा ने विश्वास जताया कि उनकी पत्नी नवनीत राणा दो लाख से अधिक वोट के अंतर से अमरावती लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेंगी।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: VIRAL: मैं नरेंद्र मोदी..., Exit Poll के बाद जमीयत हिमायतुल इस्लाम अध्यक्ष के सपने में क्या बोले PM?
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 3 June 2024 at 14:37 IST