अपडेटेड 28 July 2024 at 20:07 IST

VIRAL: नवी मुंबई में गिरी बिल्डिंग तो थर्रा उठे लोग, मच गई चीख-पुकार; VIDEO देखकर कांप उठेगी रूह

अग्निशमन कर्मियों ने 13 बच्चों सहित 52 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन तभी इमारत ढह गई और पांच लोग मलबे में दब गए थे।

Follow : Google News Icon  
Navi Mumbai Building Collapsed Incident
नवी मुूंबई में गिरी बिल्डिंग | Image: Republic

Navi Mumbai Building Collapsed Video: नवी मुंबई में बीते दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ था। यहां शनिवार (27 जुलाई) को सुबह तीन मंजिला इमारत भराभरकर गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 2 लोगों को मलबे से निकाला भी गया। इस बीच इमारत गिरने का वीडियो भी सामने आया है, जो बेहद ही डरावना है।

हादसा नवी मुंबई के बेलापुर इलाके में हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना तड़के करीब चार बजकर 10 मिनट पर शाहबाज गांव में हुई। यहां सुबह चार बजकर 50 मिनट के आसपास एक इमारत अचानक ही भरभराकर गिर पड़ी। इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हुई, जबकि दो घायलों को मलबे से जिंदा निकाला गया।

ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिरी बिल्डिंग

हादसे के सामने आए वीडियो में देखने मिल रहा है कि किस तरह से एक तीन मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर पड़ती है। इस दौरान वहां मौजूद लोग बिल्डिंग गिरता देख इधर-उधर भागने लगती है। हादसे के दौरान वहां चीख-पुकार मच जाती है।

लोगों को निकाला जा रहा था बाहर, तभी हुआ हादसा

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि इमारत में रह रहे कुछ लोगों ने उसमें दरारें पड़ने की शिकायत की थी, जिसके बाद अग्निशमन विभाग के एक दल को वहां भेजा गया था। अधिकारियों के अनुसार, अग्निशमन कर्मियों ने 13 बच्चों सहित 52 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन तभी इमारत ढह गई और पांच लोग मलबे में दब गए थे।

Advertisement

10 साल पुरानी थी इमारत

मलबे में दबे पांच लोगों में से तीन लोगों की मौत हुई, जबकि दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हादसे को लेकर नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) के आयुक्त कैलाश शिंदे ने बताया, "इमारत में 13 कमरे और तीन दुकानें थीं। इमारत ढहने के बाद मलबे में फंसे एक पुरुष और एक महिला को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” उनके मुताबिक बिल्डिंग 10 साल पुरानी ही थी।

यह भी पढ़ें: 3 मौत के बाद खुल गई MCD की 'गहरी नींद', कोचिंग सेंटरों की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति होगी गठित

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 28 July 2024 at 20:07 IST