Published 18:18 IST, August 25th 2024
राष्ट्रीय एकता हमारे न्याय व्यवस्था की आधारशिला, राजस्थान HC की प्लैटिनम जुबली में बोले PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान हाइकोर्ट के 75 वर्ष ऐसे समय में हुए हैं, जब हमारा संविधान भी अपने 75 वर्ष पूरे करने जा रहा है।
Platinum Jubilee of Rajasthan HC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट की प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं आज राजस्थान हाईकोर्ट के प्लैटिनम जुबली समारोह में आप सबके बीच उपस्थित हूंं। राजस्थान हाइकोर्ट के 75 वर्ष ऐसे समय में हुए हैं, जब हमारा संविधान भी अपने 75 वर्ष पूरे करने जा रहा है। इसलिए ये अनेक महान लोगों की न्याय-निष्ठा और योगदानों को सेलिब्रेट करने का उत्सव भी है।
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान हाइकोर्ट के अस्तित्व से हमारे राष्ट्र की एकता का इतिहास जुड़ा है। आप सब जानते हैं, सरदार पटेल ने जब 500 से ज्यादा रियासतों को जोड़कर देश को एक सूत्र में पिरोया था, तो उसमें राजस्थान की भी कई रियासतें थीं। जयपुर, उदयपुर और कोटा जैसी कई रियासतों के अपने हाइकोर्ट भी थे। इनके इंटिग्रेशन से राजस्थान हाइकोर्ट अस्तित्व में आया यानी राष्ट्रीय एकता ये हमारे न्याय व्यवस्था की भी आधारशिला है। ये आधारशिला जितनी मजबूत होगी, हमारा देश और देश की व्यवस्थाएं भी उतनी ही मजबूत होंगी।
पिछले 1 दशक में हमारा देश तेजी से बदला है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 1 दशक में हमारा देश तेजी से बदला है। कभी हम 10 साल पहले 10वें पायदान से ऊपर उठकर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। आज देश के सपने भी बड़े हैं और देशवासियों की आकांक्षाएं भी बड़ी हैं। इसलिए ये जरूरी है कि हम नए भारत के हिसाब से नए नवाचार करें और अपनी व्यवस्थाओं को आधुनिक बनाएं। 'जस्टिस फॉर ऑल' के लिए भी ये उतना ही जरूरी है।
देश में 18 हजार से अधिक कोर्ट कम्प्यूटराइज्ड हो चुके हैं- पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि आज देश में 18 हजार से अधिक कोर्ट कम्प्यूटराइज्ड हो चुके हैं। आज पूरे देश की 3,000 से ज्यादा कोर्ट परिसर और 12 हजार से ज्यादा जेलें वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ गई हैं। राजस्थान भी इस दिशा में काफी तेज गति से काम कर रहा है। यहां सैकड़ों अदालतें कंप्यूटरीकृत हो चुकी हैं। दशकों से हमें कोर्ट के आगे चक्कर शब्द लगाना अनिवार्य हो गया था। एक ऐसा चक्कर जिसमें फंस गए तो कब निकलेंगे यह पता नहीं। आज 10 साल बात उस चक्कर को खत्म करने के लिए देश ने प्रभावी कदम उठाए हैं।
Updated 18:18 IST, August 25th 2024