अपडेटेड 12 April 2024 at 07:52 IST

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने कहा- नये मेडिकल कॉलेज और सीट बढ़ाने संबंधी कोई फैसला नहीं हुआ

NMC ने कहा कि नये मेडिकल कॉलेज या मेडिकल पाठ्यक्रमों में स्नातक या स्नातकोत्तर सीटों की संख्या में वृद्धि को मंजूरी नहीं दी है।

Follow : Google News Icon  
National Medical Commission
राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग | Image: www.nmc.org.in/

National Medical Commission : राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) ने कहा कि उसने अब तक 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए किसी भी नये मेडिकल कॉलेज या मेडिकल पाठ्यक्रमों में स्नातक या स्नातकोत्तर सीटों की संख्या में वृद्धि को मंजूरी नहीं दी है।

एनएमसी ने सीट बढ़ाने के संबंध में मीडिया में आई खबरों को खारिज करते हुए कहा कि इस शैक्षणिक वर्ष के लिए प्राप्त आवेदन अभी भी प्रक्रियाधीन हैं। National Medical Commission (NMC) ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि मामले में कोई भी निर्णय लिये जाने पर तुरंत एनएमसी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

नोटिस में कहा गया कि मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (एमएआरबी), एनएमसी ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए अब तक किसी भी नए मेडिकल कॉलेज या विभिन्न मेडिकल पाठ्यक्रमों में स्नातक या स्नातकोत्तर सीट में वृद्धि को मंजूरी नहीं दी है। एनएमसी ने कहा कि हाल में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना और विभिन्न मेडिकल पाठ्यक्रमों में स्नातक या स्नातकोत्तर सीटों को मंजूरी के संबंध में आई खबरें फर्जी हैं।

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 12 April 2024 at 07:52 IST