अपडेटेड 28 July 2023 at 17:10 IST
अंजू पर मेहरबान होगी पाक सरकार? नसरुल्लाह ने किया दावा- 'शाहबाज सरकार देगी नौकरी और घर'
नसरुल्लाह ने दावा किया है कि पाकिस्तान सरकार अंजू को नौकरी के साथ-साथ मकान भी देगी।
- भारत
- 2 min read

अंजू के मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अंजू अपने फ्रेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह के साथ पाकिस्तान में रह रही है। अब खबरें आ रही है कि नसरुल्लाह ने अंजू को के भविष्य को लेकर बड़ा दावा किया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अंजू को पाकिस्तान सरकार नौकरी और घर देगी।
खबर में आगे पढ़ें:
- अंजू पर मेहरबान होगी पाकिस्तान सरकार!
- पाक सरकार अंजू को देगी नौकरी?
- दावत के बाद पाकिस्तान से अंजू का नया VIDEO आया सामने
मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि नसरुल्लाह ने दावा किया है कि पाकिस्तान सरकार अंजू को सरकारी नौकरी देगी। इतना ही नहीं उसने तो ये दावा भी किया है कि उसे पाक की शहबाज सरकार उसे रहने के लिए मकान भी देगी। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन एक सवाल ये जरुर उठ रहा है कि आखिर पाकिस्तान सरकार अंजू के साथ इतनी नरम क्यों है? भारत में लोग इस बात की कयास भी लगा रहे हैं कि पाकिस्तान सरकार सीमा हैदर का बदला तो नहीं ले रही है।
व्हाट्सएप पर अंजू ने अरविंद से मांगा तलाक
वहीं अंजू के पति अरविंद ने कहा कि उसने व्हाट्सएप पर मुझसे तलाक मांगी है। इतना ही नहीं अरविंद ने तो ये भी बताया कि अंजू अपने बच्चों को वापस ले जाने की बात कर रही है।
Advertisement
अंजू को वीजा मिलने की टाइमिंग पर भी उठ रहे सवाल
अंजू और नसरुल्ला एक दूसरे को साल 2019 से जानते थे। दोनों फेसबुक पर बात किया करते थे। जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अंजू बीते एक साल से नसरुल्ला से मिलने की कोशिश में थी। वो पाकिस्तान जाने के लिए हर कानूनी रास्ते अपना रही थी लेकिन उसे वीजा नहीं मिल रहा था।
जानकारी के मुताबिक साल 2022 में वीजा के लिए अंजू ने रिक्वेस्ट की थी। वो तबसे पेंडिंग में था। लेकिन जैसे ही भारत में सीमा की खबरें सुर्खियों में आई और पाकिस्तान में महिलाओं की स्थिती का खुलासा होने लगा अंजू को 21 जुलाई को पाकिस्तान एंबेसी ने वीजा दे दिया। यहां यह जानना बेहद जरूरी है कि पाकिस्तान के एंबेसी में ISI के अफसरों को तैनात किया जाता है। इस बात का खुलासा समय-समय पर भारत की एजेंसियां करती रही हैं।
Advertisement
कहीं सीमा हैदर का खीझ तो नहीं निकाल रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान गई अंजू जो दो दिन पहले भारत लौटने की बात कर रही थी और उसके दोस्त ने भी यही कहा था कि वो दोनों शादी नहीं करेंगे और अचानक से इस पूरे मामले में पाकिस्तान की पुलिस और आईएसआई एक्टिव हो जाती है। जिसके बाद इसे सीमा के बदले की भावना से की गई कार्रवाई या प्लानिंग माना जा रहा है।
पाकिस्तान से अंजू का नया VIDEO आया सामने
दावत के वीडियो के बाद अब अंजू का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक रेस्टोरेंट में नसरुल्लाह के साथ बुर्के में बैठी दिख रही है। उनके साथ एक और शख्स मौजूद है। इस वीडियो में तीनों को बातचीत करते देखा जा सकता है।
जैसे ही अलवर की अंजू के पाकिस्तान पहुंचने का हल्ला मचा, तभी नसरुल्लाह ने कहा कि दोनों सगाई करने वाले हैं और अंजू के अगले दौरे पर निकाह कर लेंगे। फिर दोनों ने दावा किया कि वे केवल दोस्त हैं और पहले से शादीशुदा अंजू पाकिस्तान केवल घूमने गई है। इस बीच, दोनों के फोटोशूट का वीडियो वायरल हो गया जिसमें दोनों हाथों में हाथ डाले खूबसूरत वादियों में घूमते नजर आ रहे हैं। फिर अंजू को आठ लोगों के साथ दावत का लुत्फ उठाते देखा गया।
अंजू-नसरुल्लाह की दावत-ए-वलीमा!
अंजू और नसरुल्लाह की कहानी की गुत्थी अब उलझती जा रही है। पहले प्यार का दावा, फिर कहा केवल दोस्त हैं, अब निकाहनामा और 'दावत-ए-वलीमा' का वीडियो वायरल… सवाल कई हैं और जवाब एक भी नहीं। अंजू और नसरुल्लाह दोनों ही चुप्पी साधे हुए हैं। उनका कहना है कि वे केवल दोस्त हैं और अंजू पाकिस्तान केवल घूमने गई है। हालांकि, जो तस्वीरें और वीडियो पड़ोसी मुल्क से सामने आ रहे हैं, वो कोई और ही कहानी बयां कर रहे हैं।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 28 July 2023 at 17:09 IST