अपडेटेड 17 December 2025 at 17:51 IST

Nashik Bus Fire: नासिक में बीच सड़क पर आग का तांडव, भरी बस में अचानक लगी आग और यात्रियों में मच गई चीक-पुकार फिर... VIDEO

महाराष्ट्र के नासिक में एक ट्रांसपोर्ट बस में अचानक भीषण आग लग गई। गनीमत रही की सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Follow : Google News Icon  

Nashik Bus Fire: महाराष्ट्र के नासिक में एक ट्रांसपोर्ट बस में अचानक भीषण आग लग गई। गनीमत रही की सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। नासिक शहर में दोपहर करीब 4 बजकर 5 मिनट पर ये बस आग के गोले में तब्दील हो गई। पाथर्डी फाटा इलाके में फ्लाईओवर पर महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (MSRTC) की बस में अचानक धुआं निकलना शुरू हुआ। देखते ही देखते पूरी बस में आग लग गई। 

फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। अच्छी बात यह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई। सभी यात्री बाहर आ गए थे, साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। आग देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है।  

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

ताजा मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल बस में लगी पूरी आग पर काबू पा लिया गया है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी, जिसके बाद लगातार बस की आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही। 

यह भी पढ़ें: संसद में ई-सिगरेट पीने पर खूब मचा था बवाल, अब चेहरा भी आ गया सामने

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 17 December 2025 at 17:51 IST