अपडेटेड 4 March 2025 at 11:07 IST

Train Accident: नंदन कानन एक्सप्रेस हुई हादसे का शिकार, स्लीपर बोगी का कपलिंग टूटा, दो हिस्सों में बंटी ट्रेन

आनंद विहार से पुरी जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। उत्तर प्रदेश के चंदौली के पास ट्रेन हो हिस्सों में बंट गई।

Follow : Google News Icon  
Nandan Kanan Express train accident
नंदन कानन एक्सप्रेस हुई हादसे का शिकार | Image: ANI

आनंद विहार से पुरी जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। उत्तर प्रदेश के चंदौली के पास बड़ा हादसा हो गया। ट्रेन की स्लीपर S4 बोगी का कपलिंग अचानक टूट गया, जिसके बाद ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। हालांकि ट्रेन की स्पीड धीमी होने के वजह से बड़ा हादसा टल गया।

आनंद विहार से पुरी जा रही 12876 नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन, स्लीपर S4 बोगी का कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंटी। डीडीयू जंक्शन से ट्रेन खुलने के कुछ देर बाद ही दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन के दोनों हिस्सों को डीडीयू जंक्शन पर लाकर जोड़ा गया। हादसा सोमवार देर रात को हुआ है। 

 स्लीपर बोगी का कपलिंग टूटने से हादसा

ट्रेन नंबर 12876 नंदन कानन एक्सप्रेस आनंद विहार से पुरी जा रही थी। ट्रेन अपने निर्धारिक समय  6:25 बजे से 3 से अधिक देरी से चल रही थी। ट्रेन डीडीयू जंंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से खुली थी। सोमवार रात करीब 9.30 बजे ट्रेन स्टेशन से खुली ही थी। स्टेशन से करीब 6 किमी आगे जाने के  बाद ही ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई।

इंजन समेत ट्रेन के छह कोच अलग हुआ

नंदन कानन एक्सप्रेस के  स्लीपर कोच एस-4 की कपलिंग टूटने से इंजन समेत ट्रेन के छह कोच 200 मीटर आगे बढ़ गए। वहीं एसी कोच और गार्ड कोच समेत 15 बोगी पीछे ही रह गई। खैरियत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ट्रेन को वापस डीडीयू जंक्शन पर लाकर जोड़ा गया, जिसके बाद ट्रेन को देर रात रवाना कर दिया गया। 

Advertisement


 यह भी पढ़ें: औरंगजेब की तारीफ कर बुरे फंसे अबू आजमी, मुंबई में सपा नेता के खिलाफ FIR

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 4 March 2025 at 07:48 IST