अपडेटेड 9 April 2024 at 13:52 IST

नानकमत्ता गुरुद्वारा के प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या का मुख्‍य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, दूसरा फरार

उत्तराखंड के उधम नगर सिंह में नानकमत्ता गुरुद्वारा के प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या का मुख्‍य आरोपी अमरजीत को पुलिस और STF ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
Baba Tarsem Singh Murder
Baba Tarsem Singh Murder | Image: ANI

उत्तराखंड के उधम नगर सिंह में अज्ञात हमलावरों ने गुरुद्वारा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह (Baba Tarsem Singh) की बीते दिनों गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से आरोपियों की तलाश जारी थी। इस बीच पुलिस और STF ने हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर अमरजीत उर्फ बिट्टू को मुठभेड़ में मार गिराया है। सोमवार देर रात हरिद्वार में यह एनकाउंटर हुआ।

पुलिस को सूचना मिली थी की तरसेम सिंह हत्याकांड का आरोपी शार्प शूटर अमरजीत सिंह पंजाब से रामपुर की तरफ जा रहा है। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस और STF ने संयुक्त अभियान चलाया। पुलिस ने पुरे इलाके में नाकेबंदी की। भागने के लिए आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अमरजीत पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया।

तरसेम सिंह का हत्यारा मुठभेड़ में ढेर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपराध मुक्त उत्तराखंड के संकल्प के तहत बाबा तरसेम सिंह का हत्यारा हरिद्वार में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। मुख्यमंत्री ने इस मामले में DGP अभिनव कुमार को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

दूसरा आरोपी हुआ फरार

हरिद्वार के भगवानपुर इलाके में देर रात यह मुठभेड़ हुई। हालांकि, इस दौरान अमरजीत का दूसरा साथी अंधेर फायदा उठाकर भगाने में कामयाब रहा। पुलिस की टीम उसकी तलाशी में पुरे इलाके में छापेमारी कर रही है। घटना 28 मार्च, गुरुवार की थी, जब दो बाइक सवार अचानक से गुरुद्वारे के परिसर में आए और डेरा चीफ के ऊपर एक के एक गोली चला दी।  आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया मगर रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया था। पूरी घटना गुरुद्वारा परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तलाश कर रही है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को मिलेगी बेल या जेल में ही रहेंगे? अहम फैसला आज

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 9 April 2024 at 09:11 IST